हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिलजीत के कॉन्सर्ट के बाद भी नहीं खाली हुआ एग्जिबिशन ग्राउंड, जगह-जगह लगे कचरे के ढेर - DILJIT DOSANJH CONCERT GROUND

दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट खत्म हो चुका है. हालांकि अब तक ग्राउंड खाली नहीं कराया गया. ग्राउंड में कचरे का अंबार लगा है.

Diljit concert grounds are littered with garbage
दिलजीत के कॉन्सर्ट ग्राउंड में कचरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

चंडीगढ़: हाल ही में चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट हुआ है. इसके बाद एग्जीबिशन ग्राउंड की हालत बद से बदतर हो चुकी है. पूरे ग्राउंड में कचरा पसरा हुई है. दरअसल सेक्टर 34 के एग्जिबिशन ग्राउंड में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर 14 दिसंबर तक की परमिशन ली गई थी, लेकिन अभी भी वहां पर आधे से अधिक सामान बिखरा पड़ा है. जानकारी के बाद सेक्टर-34 की पार्षद ने वहां के मौजूदा हालात का जायजा लिया.

मंजूरी के बाद भी नहीं खाली कराया गया ग्राउंड: इस दौरान पार्षद प्रेमलता ने बताया कि आयुष को 14 दिसंबर तक चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से मंजूरी दी गई थी, लेकिन अभी तक आयोजकों की ओर से ग्राउंड को खाली नहीं किया गया है.वहीं, इस मामले में आयोजकों का कहना है कि कॉन्सर्ट के बाद पूरे ग्राउंड को साफ किया जाएगा, जिस हिस्से को नुकसान पहुंचा है, उसकी मरम्मत करवाई जाएगी. हालांकि अभी तक ग्राउंड से पहला कूड़ा तक नहीं उठाया गया है. साथ ही सेक्टर 34 के एग्जीबिशन ग्राउंड के आसपास लगी कंडक्टर को भी नुकसान पहुंचाया गया है.

दिलजीत के कॉन्सर्ट ग्राउंड में कचरे का अंबार (ETV Bharat)

कॉन्सर्ट के अंदर से चोरी हुए मोबाइल:आयोजकों की मानें तो आयुष की ओर से 5000 के करीब पैसेज चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को दिए गए. इन सबके बावजूद भी कंसर्ट में 150 के करीब मोबइल चोरी हुए है, जिसकी शिकायत सेक्टर 34 के थाना में की गई है. 1500 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती के बावजूद कॉन्सर्ट के अंदर चोरों ने मोबाइल चुराए हैं. यह प्रशासन का किस तरह का इंतजाम है. आयोजक ने बताया कि आज अगर मैंनें यह सवाल नहीं उठाया होता तो एक बार फिर शहर में जाम और चोरी के कारण अव्यवस्था होती. आज मेरी ही वजह से सेक्टर 34 एग्जिबिशन ग्राउंड में कॉन्सर्ट नहीं करवाया गया और प्रशासन ने जगह बदल दिया.

ये भी पढ़ें:पंजाबी सिंगर करण ओझला के म्यूज़िक कॉन्सर्ट में जोरदार बवाल, पुलिसकर्मियों से हाथापाई, इंस्पेक्टर की फाड़ी वर्दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details