मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला के आरोप ने छीन ली युवक की जान, थाने में की आत्महत्या, भड़के परिजन - DEWAS YOUTH DIED IN POLICE STATION

देवास जिले के सतवास थाने में शनिवार की शाम एक युवक की मौत के बाद युवक के परिजनों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन.

BOUDY FOUND IN SATWAS PS
थाने में आरोपी युवक की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 10:00 AM IST

देवास: जिले के सतवास थाने में एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत का मामला सामने आया है. इसके बाद परिजन और गांव वालों ने थाने का घेराव और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. परिजनों का आरोप है कि युवक के खिलाफ एक महिला ने आवेदन दिया था, उस आवेदन की जांच करने के लिए पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. परिजनों का आरोप है कि युवक के खिलाफ लगी धाराओं को कम करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. पैसों का इंतजाम कर युवक का भाई जैसे ही थाने पहुंचा, तब तक उसकी मौत हो गई थी.

SP ने दिया जांच का आदेश

दरअसल, शनिवार शाम को 35 वर्षीय मुकेश डोंगरे की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. परिजन के विरोध के बाद मामले को एसपी ने संज्ञान में लिया है. एसपी पुनीत गहलोत ने जिला मुख्यालय से सतवास थाने पहुंचे और परिजनों को समझाकर मामले को शांत कराया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सतवास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया. एसपी ने पूरे मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं. जांच के बाद जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई की बात कही है.

एसपी पुनीत गहलोत ने मामले में मीडिया से की बात चीत (ETV Bharat)

परिजनों को बिना बताए किया पोस्टमार्टम

एसपी पुनीत गहलोत ने कहा, "हिरासत में लिए गए मुकेश ने थाना कक्ष में आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस पूछताछ के लिए युवक को थाने लेकर आई थी, उसी दौरान थाने में उसने आत्महत्या कर ली. जिसके बाद पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया." हालांकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि उन्हें बिना जानकारी दिए पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक अस्पताल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details