उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने CHC का किया औचक निरीक्षण, गायब कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश - Rae Bareli News

रायबरेली में उस समय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मच गया जब डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak in Rae Bareli) औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान खामियां मिलने पर डिप्टी सीएम ने कार्रवाई के निर्देश भी दिए.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 1:09 PM IST

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण (Video credit: ETV Bharat)

रायबरेली : यूपी के रायबरेली में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान सीएचसी में मिली खामियां मिलने के बाद डिप्टी सीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए. मौके पर पहुंचकर डिप्टी सीएम ने हाजिरी रजिस्टर भी देखा. इस दौरान लापरवाही बरतने पर उन्होंने फटकार भी लगाई.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह अचानक जैसे ही डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का काफिला बछरावां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा तो अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. डिप्टी सीएम ने मौके पर मुआयना करके देखा तो सीएचसी में मौजूद 41 स्टाफ कर्मियों में से 11 स्टाफ अनुपस्थित मिले. यही नहीं अस्पताल परिसर में गंदगी व अवैध वाहनों की पार्किंग पर भी ब्रजेश पाठक ने सीएचसी अधीक्षक जे जैसल को खरी खोटी सुनाई और अनुपस्थित रहने वाले स्टाफ के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए. रजिस्टर की चेकिंग के दौरान उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद मरीजों व उनके परिजनों का भी हाल जाना. उन्होंने एक मरीज का पर्चा खुद जाकर बनवाया. साथ ही केंद्र के स्टाफ को समय से अस्पताल आने की सलाह भी दी. इस दौरान उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों से कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया.

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब डिप्टी सीएम ने अचानक से किसी स्वास्थ्य केंद्र पर औचक निरीक्षण किया हो. इससे पहले भी वह इसी बछरावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर औचक निरीक्षण कर चुके हैं और यहां पर कमियों को देखकर सीएचसी अधीक्षक से कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं, बावजूद इसके अभी तक स्वास्थ्य केंद्र की हालत जस की तस बनी हुई है.

यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे मेरठ, डॉक्टर के केबिन में गंदगी देखकर हुए नाराज

यह भी पढ़ें : कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ; मिलने के लिए आपस में भिड़े भाजपा कार्यकर्ता, गालीगलौज से शुरू हुई बात हाथापाई तक पहुंची, VIDEO - Deputy CM Brajesh Pathak in Kanpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details