रायबरेली : यूपी के रायबरेली में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान सीएचसी में मिली खामियां मिलने के बाद डिप्टी सीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए. मौके पर पहुंचकर डिप्टी सीएम ने हाजिरी रजिस्टर भी देखा. इस दौरान लापरवाही बरतने पर उन्होंने फटकार भी लगाई.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह अचानक जैसे ही डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का काफिला बछरावां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा तो अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. डिप्टी सीएम ने मौके पर मुआयना करके देखा तो सीएचसी में मौजूद 41 स्टाफ कर्मियों में से 11 स्टाफ अनुपस्थित मिले. यही नहीं अस्पताल परिसर में गंदगी व अवैध वाहनों की पार्किंग पर भी ब्रजेश पाठक ने सीएचसी अधीक्षक जे जैसल को खरी खोटी सुनाई और अनुपस्थित रहने वाले स्टाफ के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए. रजिस्टर की चेकिंग के दौरान उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद मरीजों व उनके परिजनों का भी हाल जाना. उन्होंने एक मरीज का पर्चा खुद जाकर बनवाया. साथ ही केंद्र के स्टाफ को समय से अस्पताल आने की सलाह भी दी. इस दौरान उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों से कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया.