ETV Bharat / state

बस्ती के बंद पड़े स्कूल में जलाता मिला प्रबंधक का शव, चाबी के गुच्छे से हुई पहचान - DEAD BODY FOUND IN BASTI SCHOOL

बस्ती के एक बंद पड़े स्कूल में संदिग्ध हालात में जला हुआ शव मिला है.

ETV Bharat
स्कूल परिसर के अंदर अचानक जलने लगी लाश (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 10 hours ago

बस्ती: यूपी के वाल्टरगंज क्षेत्र के धौरहरा गांव के बंद स्कूल के एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में जलती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पड़ताल शुरू की. सालों से बंद स्कूल में आखिर शख्स क्या करने गया था और उसके शरीर में आग कैसे लगी. जवाब तलाशने के लिए पुलिस की टीम जांच कर रहा है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि ग्राम धौरहरा में श्रीमती प्रयागराजी इण्टर कालेज के बंद पड़े कमरे में सुबह लगभग 8 बजे ग्रामीणों ने एक जलती हुई लाश देखी. इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम ने पहले स्थानीय लोगों से पूछताछ की, मौजूद ग्रामीणों शव को पहचान नहीं सके. महिला ने बताया कि लाश के पास एक चप्पल और चाबी का गुच्छा पड़ा हुआ था.

उनसे शख्स की पहचान विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक जामवंत शर्मा के रूप में हुई. जामवंत शर्मा की पत्नी ने कहा कि वह हमेशा चाबी का गुच्छा अपने पास रखते थे. चाबियों का गुच्छा भी लाश के पास में मिला. जामवंत शर्मा की पत्नी और बेटी ने उनकी पहचान की. मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण त्रिपाठी, थानाध्यक्ष वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक थाना रुधौली विजय कुमार दुबे, चौकी प्रभारी मनौरी, चौकी प्रभारी बिशनपुरवा और फॉरेंसिक टीम पहुंची.

अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि जामवंत शर्मा पर 10 साल पहले एक डॉक्टर की हत्या का आरोप लगा था. उस मामले में मुकदमा पंजीकृत हुआ था और जेल भी गए थे. उनके परिजनों ने दावा किया कि लाश उनके घर के सदस्य की है. मौके पर टीम पड़ताल कर रही है. सुबूत इकट्ठा किये जा रहे हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में माफिया संजीव जीवा के भांजे अमित महेश्वरी की संपत्ति कुर्क; गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई

बस्ती: यूपी के वाल्टरगंज क्षेत्र के धौरहरा गांव के बंद स्कूल के एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में जलती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पड़ताल शुरू की. सालों से बंद स्कूल में आखिर शख्स क्या करने गया था और उसके शरीर में आग कैसे लगी. जवाब तलाशने के लिए पुलिस की टीम जांच कर रहा है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि ग्राम धौरहरा में श्रीमती प्रयागराजी इण्टर कालेज के बंद पड़े कमरे में सुबह लगभग 8 बजे ग्रामीणों ने एक जलती हुई लाश देखी. इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम ने पहले स्थानीय लोगों से पूछताछ की, मौजूद ग्रामीणों शव को पहचान नहीं सके. महिला ने बताया कि लाश के पास एक चप्पल और चाबी का गुच्छा पड़ा हुआ था.

उनसे शख्स की पहचान विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक जामवंत शर्मा के रूप में हुई. जामवंत शर्मा की पत्नी ने कहा कि वह हमेशा चाबी का गुच्छा अपने पास रखते थे. चाबियों का गुच्छा भी लाश के पास में मिला. जामवंत शर्मा की पत्नी और बेटी ने उनकी पहचान की. मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण त्रिपाठी, थानाध्यक्ष वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक थाना रुधौली विजय कुमार दुबे, चौकी प्रभारी मनौरी, चौकी प्रभारी बिशनपुरवा और फॉरेंसिक टीम पहुंची.

अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि जामवंत शर्मा पर 10 साल पहले एक डॉक्टर की हत्या का आरोप लगा था. उस मामले में मुकदमा पंजीकृत हुआ था और जेल भी गए थे. उनके परिजनों ने दावा किया कि लाश उनके घर के सदस्य की है. मौके पर टीम पड़ताल कर रही है. सुबूत इकट्ठा किये जा रहे हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में माफिया संजीव जीवा के भांजे अमित महेश्वरी की संपत्ति कुर्क; गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.