उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

ETV Bharat / state

BJP नेता और बेटे पर दहेज प्रताड़ना का आरोप, बहू ने कहा- कई भोली-भाली लड़कियों की जिंदगी खराब कर चुका पति - BJP leader accused of dowry

राज्य ललित अकादमी के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता सीताराम कश्यप और उनके बेटे आशीष कश्यप के खिलाफ उनकी बहू नम्रता कश्यप ने दहेज

बीजेपी नेता पर मुकदमा.
बीजेपी नेता पर मुकदमा. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ:राज्य ललित अकादमी के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता सीताराम कश्यप और उनके बेटे आशीष कश्यप के खिलाफ उनकी बहू नम्रता कश्यप ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत हजरतगंज महिला थाना में की है. बहू ने यह भी आरोप लगाया है कि पति भोली-भाली युवतियों को हीरोइन बनाने का सपना दिखा उनका अश्लील वीडियो बनाता है. फिलहाल पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

मूल रूप से महोबा की रहने वाली बहू नम्रता ने महिला थाने में शिकायत देते हुए कहा है कि उसकी शादी वर्ष 2010 में राज्य ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी नेता सीताराम कश्यप के बेटे और लखनऊ के इंदिरानगर के रहने वाले आशीष कश्यप से हुई थी. शादी के कुछ वक्त बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रदाड़ित किया जाने लगा. उससे पैसों और कार की डिमांड की जाने लगी. साथ ही उसके भाई को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी ग.

पीड़िता ने बताया कि उसका पति दर्जनों लड़कियों की जिंदगी खराब कर चुका है. पीड़िता के मुताबिक, आशीष कश्यप का लखनऊ से मुंबई तक नेटवर्क फैला हुआ है. वह लड़कियों को फिल्म और एल्बम में काम दिलाने का भरोसा दिलाता है और फिर उनका अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता है.

बता दें कि यह पहली बार नही है जब आशीष कश्यप पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा हो. इसे पहले जून 2024 में अलीगंज की रहने वाली एक मॉडल ने राजधानी के गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके मुताबिक आशीष ने शादी का झूठा वादा कर उसका शारीरिक शोषण किया और उसके वीडियो भी बनाए. इस मामले में डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि महिला ने शिकायती पत्र महिला थाना हजरतगंज में दिया है. इस पूरे मामले की जांच महिला थाना प्रभारी मंजू पांडेय कर रही हैं. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : बलिया में दलित परिवार की बेटी को उठा ले गया सपा नेता, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद से मिलकर लगाई न्याय की गुहार - Dalit girl kidnapped in Ballia

ABOUT THE AUTHOR

...view details