दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला में गुप्त सूचना के आधार पर लहेरियासराय थाना की पुलिस ने सैदनगर से रात्रि 11 बजे चावल लदे एक ट्रक को जब्त किया. इसके साथ ही ट्रक चालक और खलासी को हिरासत में लिया गया. जब्त ट्रक पर बिहार राज्य खाद्य निगम दरभंगा आवश्यक सेवा का बोर्ड लगा था, जिसमें 250 चावल की बोरी लदी थी. वहीं, सूचना मिलने के बाद मार्केटिंग ऑफिसर मौके पर पहुंचकर चार बोरियों से सैंपल निकालकर सरकारी खाद्यान्न की जांच में जुट गई है. चालक की पहचान रोहतास जिला के मुन्ना राय के रूप में हुई है.
लहेरियासराय थाना की पुलिस ने जब्त किया:वहीं, घटना के संबंध में जनप्रतिनिधि मो. शमीम ने बताया कि देर रात जब घर लौट रहा था. हमने देखा कि उल्टी दिशा में बिहार राज्य खाद्य निगम दरभंगा आवश्यक सेवा का बोर्ड लगा गाड़ी जा रहा था. जिस पर हमें शक हुआ और हमने उसे गाड़ी का पीछा कर सैदनगर में गाड़ी को रोकवाया. पूछताछ पर चालक ने बताया कि चावल को लेकर रोहतास जा रहा हूं. इसके बाद हमने इसकी जानकारी दरभंगा के जिलाधिकारी और एसएसपी को दिया. जिसके बाद लहेरियासराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर जांच कर रही है.
कालाबाजारी के नियत से भेजा जा रहा:वहीं, शमीम ने बताया कि ट्रक जब्त होने के बाद हमने विभाग में जाकर पता किया तो जानकारी मिली कि 24 मई को रोहतास जिला से चावल लेकर ट्रक दरभंगा के तारडीह प्रखंड के लिए आया था. हमे लगता है कि तारडीह गोदाम पर समान उतार नहीं गया और अनाज को पंडासराय स्थित उमेश साह के निजी गोदाम पर बोरी को बदलकर कालाबाजारी के नियत से भेजा जा रहा था. जबकि यह गाड़ी संवेदक के नाम से एग्रीमेंट है. शर्तो के अनुसार खाली ट्रक किसी भी तरह का अनाज नहीं ले जा सकता है.