बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा पुलिस ने खाद्य निगम के ट्रक को किया जब्त, दो गिरफ्तार, रात के अंधरे में चावल को भेजा जा रहा था रोहतास - Darbhanga Police - DARBHANGA POLICE

Black Marketing Of Food: दरभंगा पुलिस ने बिहार राज्य खाद्य निगम के ट्रक को गुरुवार रात जब्त किया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही ट्रक में लगे 250 बोरी चावल को भी बरामद किया. बताया जा रहा है कि रात के अंधरे में चावल को दरभंगा से रोहतास भेजा जा रहा था.

Black Marketing Of Food
दरभंगा पुलिस ने खाद्य निगम के ट्रक को किया जब्त (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 31, 2024, 7:20 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला में गुप्त सूचना के आधार पर लहेरियासराय थाना की पुलिस ने सैदनगर से रात्रि 11 बजे चावल लदे एक ट्रक को जब्त किया. इसके साथ ही ट्रक चालक और खलासी को हिरासत में लिया गया. जब्त ट्रक पर बिहार राज्य खाद्य निगम दरभंगा आवश्यक सेवा का बोर्ड लगा था, जिसमें 250 चावल की बोरी लदी थी. वहीं, सूचना मिलने के बाद मार्केटिंग ऑफिसर मौके पर पहुंचकर चार बोरियों से सैंपल निकालकर सरकारी खाद्यान्न की जांच में जुट गई है. चालक की पहचान रोहतास जिला के मुन्ना राय के रूप में हुई है.

लहेरियासराय थाना की पुलिस ने जब्त किया:वहीं, घटना के संबंध में जनप्रतिनिधि मो. शमीम ने बताया कि देर रात जब घर लौट रहा था. हमने देखा कि उल्टी दिशा में बिहार राज्य खाद्य निगम दरभंगा आवश्यक सेवा का बोर्ड लगा गाड़ी जा रहा था. जिस पर हमें शक हुआ और हमने उसे गाड़ी का पीछा कर सैदनगर में गाड़ी को रोकवाया. पूछताछ पर चालक ने बताया कि चावल को लेकर रोहतास जा रहा हूं. इसके बाद हमने इसकी जानकारी दरभंगा के जिलाधिकारी और एसएसपी को दिया. जिसके बाद लहेरियासराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर जांच कर रही है.

कालाबाजारी के नियत से भेजा जा रहा:वहीं, शमीम ने बताया कि ट्रक जब्त होने के बाद हमने विभाग में जाकर पता किया तो जानकारी मिली कि 24 मई को रोहतास जिला से चावल लेकर ट्रक दरभंगा के तारडीह प्रखंड के लिए आया था. हमे लगता है कि तारडीह गोदाम पर समान उतार नहीं गया और अनाज को पंडासराय स्थित उमेश साह के निजी गोदाम पर बोरी को बदलकर कालाबाजारी के नियत से भेजा जा रहा था. जबकि यह गाड़ी संवेदक के नाम से एग्रीमेंट है. शर्तो के अनुसार खाली ट्रक किसी भी तरह का अनाज नहीं ले जा सकता है.

खाद्यान्न से भरा ट्रक पकड़ा गया: वहीं, सदर के मार्केटिंग आफिसर राजेश कुमार ने बताया कि लहेरियासराय थाना द्वारा सूचना दिया गया कि रात्रि में खाद्यान्न से भरा एक ट्रक पकड़ा गया है, जिसे आकर जांच कर लिया जाए की अनाज सरकारी है की नहीं. सूचना मिलने के बाद हम लोग थाना पर पहुंचकर ट्रक की चार बोरियों में से सैंपल निकला है तथा जांच के लिए क्वालिटी कंट्रोल के पास भेजकर जांच चल रही है. वहीं, उन्होंने बताया कि ट्रक पर लदी चावल की सारी बोरियां मुर्गी दाना व अन्य सामानों की बोरियां में पैक है. चावल की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"लहेरियासराय थाना से सूचना मिला कि रात्रि में खाद्यान्न से भरा एक ट्रक पकड़ा गया है, जिसे आकर जांच करना है. हमे पता करना था कि अनाज सरकारी है की नहीं. सूचना मिलने के बाद हम लोग थाना पर पहुंचकर सैंपल निकला और जांच के लिए क्वालिटी कंट्रोल के पास जांच के लिए भेज दिया है." - राजेश कुमार, मार्केटिंग आफिसर, सदर

मामले को लेकर चल रही जांच:बताते चले कि इस मामले की जांच सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं मार्केटिंग आफिसर द्वारा की जा रही है. चावल किस परिस्थिति में कहां से कैसे लेकर ट्रक ड्राइवर जा रहा था, इस बिंदु पर जांच चल रही है. वहीं, गोदाम प्रबंधक ने स्वीकार किया है कि 24 मई को रोहतास जिला से चावल लेकर ट्रक दरभंगा के तारडीह प्रखंड के लिए आया था. चावल को प्रखंड के गोदाम में उतार दिया जिसके बाद ट्रक संख्या बीआर 24 जीसी 3722 को रोहतास वापस जाना था.

इसे भी पढ़े- पटना में अवैध तेल कटिंग और कालाबाजारी का भंडाफोड़, दानापुर एसडीएम ने की छापेमारी, कई टैंकर जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details