मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह में महिला ने अपनी 2 मासूम बेटियों के साथ की सुसाइड की कोशिश, 4 माह की बच्ची की मौत - woman attempted suicide - WOMAN ATTEMPTED SUICIDE

दमोह जिले के राजनगर गांव में एक महिला ने अपने दो मासूम बेटियों के साथ सुसाइड करने की कोशिश की. एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं, मां और दूसरी बेटी को दमोह से जबलपुर रेफर किया गया है.

woman attempted suicide
महिला ने अपनी 2 मासूम बेटियों के साथ की सुसाइड की कोशिश (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 3:17 PM IST

दमोह।जिले के राजनगर से हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां पर एक मां ने अपनी दो बेटियों के साथ जान देने की कोशिश की. परिजनों और पड़ोसियों को जैसे ही घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने तुरंत तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बताया जाता है कि रुक्मिणी ने पहले अपनी बड़ी बेटी और फिर 4 माह की बेटी को मारने की कोशिश की. इसके बाद खुद सुसाइड करने की कोशिश की.

सीएसपी अभिषेक तिवारी (ETV BHARAT)

छोटी बेटी की अस्पताल पहुंचते ही मौत

सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया "राजनगर ग्राम में रहने वाली मनीष यादव की पत्नी ने अपनी दोनों बेटियों के साथ सुसाइड करने की कोशिश की. अस्पताल पहुंचने पर छोटी बेटी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उसकी उम्र महज 4 माह है. बड़ी बेटी और मां की हालत गंभीर देखते हुए जबलपुर रेफर किया गया है." पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम और बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी सच्चाई पता चलेगी. वहीं, पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं.

ALSO READ:

जबलपुर के भेड़ाघाट में रेलकर्मी ने पूरे परिवार के साथ की आत्महत्या, मृतकों में 6 साल व 3 महीने की बेटियां भीं

पति की रोज-रोज मारपीट से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, मौत से पहले बनाया विडियो, पति पर लगाया गंभीर आरोप

हर एंगल से जांच कर रही है पुलिस

माना जा रहा है कि घरेलू कलह के कारण महिला ने ये आत्मघाती कदम उठाया. पुलिस ने महिला के मायके वालों से भी बयान लेने की तैयारी की है. वहीं, पति अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. पड़ोसियों से भी पुलिस ये जानकारी लेने की कोशिश कर रही है कि क्या इस घटना से पहले इनके घर में कोई झगड़ा हुआ. पुलिस ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि क्या पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था. पुलिस सभी एंगल से जांच करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details