दमोह।जिले के राजनगर से हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां पर एक मां ने अपनी दो बेटियों के साथ जान देने की कोशिश की. परिजनों और पड़ोसियों को जैसे ही घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने तुरंत तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बताया जाता है कि रुक्मिणी ने पहले अपनी बड़ी बेटी और फिर 4 माह की बेटी को मारने की कोशिश की. इसके बाद खुद सुसाइड करने की कोशिश की.
छोटी बेटी की अस्पताल पहुंचते ही मौत
सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया "राजनगर ग्राम में रहने वाली मनीष यादव की पत्नी ने अपनी दोनों बेटियों के साथ सुसाइड करने की कोशिश की. अस्पताल पहुंचने पर छोटी बेटी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उसकी उम्र महज 4 माह है. बड़ी बेटी और मां की हालत गंभीर देखते हुए जबलपुर रेफर किया गया है." पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम और बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी सच्चाई पता चलेगी. वहीं, पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं.
ALSO READ: |