ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में होगी 'धनवर्षा'! उद्योग लगाने की होड़, अब तक कितने लाख करोड़ के प्रस्ताव मिले? - REGIONAL INVESTORS MEET SHAHDOL

शहडोल में 16 जनवरी को होने जा रही रीजनल इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियां. बड़े स्तर पर निवेश के प्रस्ताव मिले.

Regional Investors Meet shahdol
शहडोल में होने वाली रीजनल इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियां (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 10:02 AM IST

रीवा : मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सोमवार देर रात रीवा एयरपोर्ट पहुंचे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा एयरपोर्ट से ही वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शहडोल संभाग के उद्योगपतियों से संवाद किया. शहडोल में 16 जनवरी को होने जा रही रीजनल इन्वेस्टर्स मीट के संबंध में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा "प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. अब तक 3 लाख 75 हजार करोड़ से अधिक के प्रस्ताव मिल चुके हैं. इनसे लगभग 84 हजार रोजगार के सृजन की संभावना है. शहडोल संभाग में भी अब तक 20 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं. हमें जो व्यक्ति 10 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव देगा या एक करोड़ का, हमारे लिए दोनों समान हैं." इस मौके पर डिप्टी सीएम के साथ ही कई नेता और अफसर मौजूद रहे.

सीएम ने की शहडोल के उद्योगपतियों से लंबी बातचीत

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिले के उद्योगपति बड़ी संख्या में शामिल हुए. इनमें शहडोल जिले के शारदा स्टील के उद्योगपति बी. रामाराव, अल्ट्राटेक माइनिंग के सैय्यद कादिरी, एसएम प्राईमल प्रोसेस प्राइवेट लिमिटेड के प्रकाश रस्तोगी, वाईएनए इंडस्ट्रीज बुढ़ार के सानउल्ला खान, जय कन्हैयालाल इंडस्ट्रीज के नवनीत सिंघानिया तथा दिव्याश्री इन्फ्रा सोलर सिस्टम एसेम्बली एण्ड इरेक्सन के उद्योगपति कमल बजोरिया शामिल रहे.

रीवा एयरपोर्ट पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री मोहन यादव (ETV BHARAT)

उमरिया और अनूपपुर के उद्योगपतियों से भी चर्चा

उमरिया जिले के अग्रवाल स्टोन क्रेशर के उद्योगपति सहर्ष अग्रवाल, सद्गुरू ट्रेडर्स के सुनील गुप्ता, एसएस इंटरप्राइजेज के सर्वज्ञ सोनी, ऋधान राइस मिल के राकेश सिंह तथा त्रिवेणी ट्रेडर्स के उद्योगपति कीर्ति कुमार सोनी शामिल रहे वीडियो कान्फ्रेंसिंग में अनूपपुर जिले के जेएमएस माइनिंग के उद्योगपति एस भट्टाचार्य, कमला राइस मिल के साहिल अग्रवाल, एमजी एग्रो इंडस्ट्रीज के अविनाश अग्रवाल, ओरिआईल्स प्राइवेट लिमिटेड के अवधेश मिश्रा तथा अरिंदम आर्गेनिक के उद्योगपति संजीत गुप्ता शामिल रहे.

Regional Investors Meet shahdol
रीवा पहुंचने पर डिप्टी सीएम ने किया सीएम मोहन यादव का स्वागत (ETV BHARAT)

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का शुभारभ पीएम मोदी करेंगे

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहडोल संभाग के तीनों जिलों के कलेक्टर को दो दिन में स्टार्टअप के लिए नए उद्यमियों को तैयार करने के निर्दश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा "यह वर्ष प्रदेश में उद्योग और रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. इन्वेस्टर्स मीट से इसके लक्ष्यों की प्राप्ति होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का शुभारंभ करेंगे. 14 जनवरी को मकर संक्रांति पूरे प्रदेश में महिला सशक्तिकरण दिवस के रूप में मनाई जा रही है." मुख्यमंत्री ने कहा कि जलशक्ति योजना के तहत उज्जैन में जल संरक्षण के बड़े कार्य का शुभारंभ किया गया है. जल संरक्षण इस समय सबसे बड़ी आवश्यकता. हम सबकी जिम्मेदारी है कि हर गांव और खेत में पानी की सुविधा मिले.

Regional Investors Meet shahdol
सतना होते हुए देर रात चित्रकूट पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव (ETV BHARAT)

मुख्यमंत्री मोहन यादव देर रात पहुंचे चित्रकूट

सोमवार देर रात सीएम रीवा से चित्रकूट के लिए सड़क मार्ग में रवाना हुए. सीएम करीब डेढ़ बजे चित्रकूट पहुंचे, जहां उन्होंने सियाराम कुटीर में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की. सियाराम कुटीर में रात्रि विश्राम किया. कोहरे की घनी चादर के बीच मुख्यमंत्री रीवा से सतना और फिर चित्रकूट के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए. इस दौरान पूरे रूट पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सतर्क रही. मंगलवार सुबह करीब 11 बजे सीएम चित्रकूट के समग्र विकास की समीक्षा करेंगे.

रीवा : मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सोमवार देर रात रीवा एयरपोर्ट पहुंचे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा एयरपोर्ट से ही वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शहडोल संभाग के उद्योगपतियों से संवाद किया. शहडोल में 16 जनवरी को होने जा रही रीजनल इन्वेस्टर्स मीट के संबंध में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा "प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. अब तक 3 लाख 75 हजार करोड़ से अधिक के प्रस्ताव मिल चुके हैं. इनसे लगभग 84 हजार रोजगार के सृजन की संभावना है. शहडोल संभाग में भी अब तक 20 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं. हमें जो व्यक्ति 10 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव देगा या एक करोड़ का, हमारे लिए दोनों समान हैं." इस मौके पर डिप्टी सीएम के साथ ही कई नेता और अफसर मौजूद रहे.

सीएम ने की शहडोल के उद्योगपतियों से लंबी बातचीत

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिले के उद्योगपति बड़ी संख्या में शामिल हुए. इनमें शहडोल जिले के शारदा स्टील के उद्योगपति बी. रामाराव, अल्ट्राटेक माइनिंग के सैय्यद कादिरी, एसएम प्राईमल प्रोसेस प्राइवेट लिमिटेड के प्रकाश रस्तोगी, वाईएनए इंडस्ट्रीज बुढ़ार के सानउल्ला खान, जय कन्हैयालाल इंडस्ट्रीज के नवनीत सिंघानिया तथा दिव्याश्री इन्फ्रा सोलर सिस्टम एसेम्बली एण्ड इरेक्सन के उद्योगपति कमल बजोरिया शामिल रहे.

रीवा एयरपोर्ट पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री मोहन यादव (ETV BHARAT)

उमरिया और अनूपपुर के उद्योगपतियों से भी चर्चा

उमरिया जिले के अग्रवाल स्टोन क्रेशर के उद्योगपति सहर्ष अग्रवाल, सद्गुरू ट्रेडर्स के सुनील गुप्ता, एसएस इंटरप्राइजेज के सर्वज्ञ सोनी, ऋधान राइस मिल के राकेश सिंह तथा त्रिवेणी ट्रेडर्स के उद्योगपति कीर्ति कुमार सोनी शामिल रहे वीडियो कान्फ्रेंसिंग में अनूपपुर जिले के जेएमएस माइनिंग के उद्योगपति एस भट्टाचार्य, कमला राइस मिल के साहिल अग्रवाल, एमजी एग्रो इंडस्ट्रीज के अविनाश अग्रवाल, ओरिआईल्स प्राइवेट लिमिटेड के अवधेश मिश्रा तथा अरिंदम आर्गेनिक के उद्योगपति संजीत गुप्ता शामिल रहे.

Regional Investors Meet shahdol
रीवा पहुंचने पर डिप्टी सीएम ने किया सीएम मोहन यादव का स्वागत (ETV BHARAT)

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का शुभारभ पीएम मोदी करेंगे

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहडोल संभाग के तीनों जिलों के कलेक्टर को दो दिन में स्टार्टअप के लिए नए उद्यमियों को तैयार करने के निर्दश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा "यह वर्ष प्रदेश में उद्योग और रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. इन्वेस्टर्स मीट से इसके लक्ष्यों की प्राप्ति होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का शुभारंभ करेंगे. 14 जनवरी को मकर संक्रांति पूरे प्रदेश में महिला सशक्तिकरण दिवस के रूप में मनाई जा रही है." मुख्यमंत्री ने कहा कि जलशक्ति योजना के तहत उज्जैन में जल संरक्षण के बड़े कार्य का शुभारंभ किया गया है. जल संरक्षण इस समय सबसे बड़ी आवश्यकता. हम सबकी जिम्मेदारी है कि हर गांव और खेत में पानी की सुविधा मिले.

Regional Investors Meet shahdol
सतना होते हुए देर रात चित्रकूट पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव (ETV BHARAT)

मुख्यमंत्री मोहन यादव देर रात पहुंचे चित्रकूट

सोमवार देर रात सीएम रीवा से चित्रकूट के लिए सड़क मार्ग में रवाना हुए. सीएम करीब डेढ़ बजे चित्रकूट पहुंचे, जहां उन्होंने सियाराम कुटीर में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की. सियाराम कुटीर में रात्रि विश्राम किया. कोहरे की घनी चादर के बीच मुख्यमंत्री रीवा से सतना और फिर चित्रकूट के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए. इस दौरान पूरे रूट पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सतर्क रही. मंगलवार सुबह करीब 11 बजे सीएम चित्रकूट के समग्र विकास की समीक्षा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.