हैदराबाद: देश में जहां मकर संक्रांति का उत्सव आज (14 जनवरी) धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं साउथ इंडिया में पोंगल सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस खास त्योहार का जश्न फिल्मी गलियारों में भी देखने को मिला है. पोंगल के खास मौके पर 'द राजा साब' के मेकर्स ने फिल्म से रिबेल स्टार प्रभास का नया पोस्टर जारी किया है और फैंस को पोंगल के साथ-साथ मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी है.
मंगलवार को पोंगल के शुभ अवसर पर प्रभास ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'द राजा साब' से अपना पोस्टर पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, 'इस त्यौहार के मौसम में आप सभी को आनंद और खुशियों की शुभकामनाएं... जल्द ही मिलते हैं द राजा साब के साथ'.
वहीं, 'द राजा साब' के डायरेक्टर मारुति ने भी प्रभास को पोस्टर साझा करते हुए देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'पिछली संक्रांति, जहां से यह सब शुरू हुआ. यह संक्रांति, आप सभी को 2025 में डार्लिंग के बेस्ट वर्जन का वादा करती है. हैप्पी संक्रांति'. पोस्टर में प्रभास को लाइट येलो कुर्ता पहने लंबे बालों में देखा जा सकता है. ब्राउन सनग्लासेस और चेहरे पर बड़े स्माइल के साथ रिबेल स्टार काफी स्मार्ट लग रहे हैं.
The last Sankranthi, where it all began. This Sankranthi, promising you all the BEST VERSION OF DARLING in 2025! 🤗🤗
— Director Maruthi (@DirectorMaruthi) January 14, 2025
Happy Sankranthi ❤️❤️#TheRajaSaab #Prabhas@peoplemediafcy pic.twitter.com/EmpSJ69D34
प्रभास के पोस्टर पर फैंस का रिएक्शन
प्रभास के नए लुक पर फैंस के काफी सारे रिएक्शन आए है. एक फैन ने डायरेक्टर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'यह रेंज लुक सुपर है, इसे पूरी फिल्म में बनाए रखें'. एक फैन लिखा है, 'मेरे विचार से बाहुबली के बाद प्रभास का यह सबसे अच्छा लुक है'. जहां कई फैंस ने मारुति और उनकी टीम को पोंगल और संक्रांति की शुभकामनाएं दी है वहीं, कई यूजर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट के अनाउंसमेंट की बात कही है.
फैंस को 'द राजा साब' की नई रिलीज डेट का इंतजार
'द राजा साब' की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है. यह फिल्म जहां 10 अप्रैल को शेड्यूल की गई थी, वही इसे अब आगे बढ़ा दिया गया है. मेकर्स ने अब तक 'द राजा साब' की नई रिलीज डेट बारे में अपडेट नहीं दिया है.
'द राजा साब' के बारे में
मारुति की निर्देशित 'द राजा साब' एक रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में प्रभास अहम भूमिका में नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में वह डबल रोल में नजर आ सकते हैं. इस फिल्म में मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल उनकी हीरोइन के तौर पर दिखाई देंगी.