ETV Bharat / sports

Watch: नीतीश कुमार रेड्डी ने तिरुपति मंदिर में घुटनों के बल चढ़ी सीढ़ियां, वीडियो हुआ वायरल - NITISH REDDY VIRAL VIDEO

नीतीश कुमार रेड्डी का घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़कर भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन करने पहुंचने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Nitish Kumar Reddy
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy Instagram)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 14, 2025, 11:15 AM IST

नई दिल्ली : स्टार भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया था. तेज गेंदबाज ऑलराउंडर, बॉर्डर गावस्कर सीरीज की सबसे बड़ी खोजों में से एक बनकर उभरे. इस दौरे से घर लौटने के बाद वह भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन करने पहुंचे.

तिरुपति मंदिर में किए दर्शन
ऑस्ट्रेलिया में एक यादगार सीरीज के बाद रेड्डी पिछले हफ्ते भारत लौटे और सोमवार को उन्होंने तिरुपति मंदिर के दर्शन किए. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मंदिर की सीढ़ियां घुटनों के बल चढ़ते हुए एक वीडियो शेयर किया, जो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

घुटनों के बल चढ़ी सीढ़ियां
तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने तिरुपति मंदिर के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने मंदिर की अपनी यात्रा से कुछ अंश शेयर किए, जिसमें उन्हें भगवान का आभार प्रकट करते हुए घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़ते देखा जा सकता है.

घर पहुंचने पर हुआ था जरदार स्वागत
इससे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में क्रिकेटर का ऑस्ट्रेलिया से घर वापस लौटने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. नीतीश एक खुली जीप के आगे बैठे हुए दिखे, उनके साथ उनके पिता मुत्यालु रेड्डी भी थे. विशाखापत्तनम में नीतीश के गृहनगर गजुवाका की गलियों से उनकी गाड़ियों का काफिला गुजरा था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन
आंध्र प्रदेश के 21 वर्षीय क्रिकेटर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए सभी 5 मैच खेले और एक शतक की मदद से 298 रन बनाए. वह इस सीरीज में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. इस दौरान उन्होंने 5 विकेट भी चटकाए, जिसमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट की पहली पारी में लिए गए दो विकेट भी शामिल हैं.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : स्टार भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया था. तेज गेंदबाज ऑलराउंडर, बॉर्डर गावस्कर सीरीज की सबसे बड़ी खोजों में से एक बनकर उभरे. इस दौरे से घर लौटने के बाद वह भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन करने पहुंचे.

तिरुपति मंदिर में किए दर्शन
ऑस्ट्रेलिया में एक यादगार सीरीज के बाद रेड्डी पिछले हफ्ते भारत लौटे और सोमवार को उन्होंने तिरुपति मंदिर के दर्शन किए. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मंदिर की सीढ़ियां घुटनों के बल चढ़ते हुए एक वीडियो शेयर किया, जो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

घुटनों के बल चढ़ी सीढ़ियां
तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने तिरुपति मंदिर के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने मंदिर की अपनी यात्रा से कुछ अंश शेयर किए, जिसमें उन्हें भगवान का आभार प्रकट करते हुए घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़ते देखा जा सकता है.

घर पहुंचने पर हुआ था जरदार स्वागत
इससे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में क्रिकेटर का ऑस्ट्रेलिया से घर वापस लौटने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. नीतीश एक खुली जीप के आगे बैठे हुए दिखे, उनके साथ उनके पिता मुत्यालु रेड्डी भी थे. विशाखापत्तनम में नीतीश के गृहनगर गजुवाका की गलियों से उनकी गाड़ियों का काफिला गुजरा था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन
आंध्र प्रदेश के 21 वर्षीय क्रिकेटर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए सभी 5 मैच खेले और एक शतक की मदद से 298 रन बनाए. वह इस सीरीज में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. इस दौरान उन्होंने 5 विकेट भी चटकाए, जिसमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट की पहली पारी में लिए गए दो विकेट भी शामिल हैं.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.