ETV Bharat / state

BSP ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, मायावती के बाद आकाश आनंद का नाम - BSP LIST OF STAR CAMPAIGNERS

बसपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने कहा कि दो दिन में जारी होगी सभी 70 प्रत्याशियों की सूची

BSP की 40 स्टार प्रचारकों की सूची
BSP की 40 स्टार प्रचारकों की सूची (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 14, 2025, 10:37 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 11:01 AM IST

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती द्वारा दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में बसपा द्वारा 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है. हालांकि, अभी प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की गई है.

बसपा प्रत्याशियों की सूची को लेकर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बसपा प्रमुख मायावती द्वारा दिल्ली के विधानसभा चुनावों के लिए पांच जोन में बांटा गया है. सभी 5 जोन के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. अब सभी जोन प्रभारी जोन में आने वाली विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी फाइनल कर रहे हैं. 15-16 जनवरी तक प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने के साथ ही उनके नामांकन भी कराए जाएंगे.

लभभग सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन हो गया: लक्ष्मण सिंह ने कहा कि नामांकन होने के बाद सभी 70 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. सभी 70 सीटों पर लभभग प्रत्याशियों का चयन हो गया है. कुछ सीटों पर प्रत्याशियों को बदला जाना है. इस वजह से अभी हमने सूची जारी नहीं की है. हमारी रणनीति है कि नामांकन कराने के बाद ही प्रत्याशी घोषित किए जाएं ताकि प्रत्याशी बदलने की गुंजाइश न रहे.

बसपा अकेले चुनाव लड़ेगी: बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी सभी 70 सीटों पर अकेले मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. यह अंतिम रूप से तय हो चुका है. हमारे संभावित प्रत्याशियों ने अपने में नामांकन की भी तैयारी कर ली है. 40 स्टार प्रचारकों की सूची को साझा करते हुए बसपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद भी पूरा समय देंगे. साथ ही अन्य सभी स्टार प्रचारक भी अपना पूरा समय दिल्ली विधानसभा चुनाव में देकर पार्टी को मजबूती के साथ चुनाव लड़आएंगे.

स्टार प्रचारकों की सूची: लक्ष्मण सिंह ने कहा कि हमारे संभावित प्रत्याशी भी अपने अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए सक्रिय हो गए हैं. बसपा द्वारा जारी की गई दिल्ली विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बसपा प्रमुख मायावती के बाद उनके भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनंद का नाम दूसरे नंबर पर है. वहीं, तीसरे नंबर पर दिल्ली बसपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह का नाम है. वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता रहे सतीश चंद्र मिश्रा का नाम इस बार स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं है.

BSP की 40 स्टार प्रचारकों की सूची
BSP की 40 स्टार प्रचारकों की सूची (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती द्वारा दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में बसपा द्वारा 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है. हालांकि, अभी प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की गई है.

बसपा प्रत्याशियों की सूची को लेकर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बसपा प्रमुख मायावती द्वारा दिल्ली के विधानसभा चुनावों के लिए पांच जोन में बांटा गया है. सभी 5 जोन के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. अब सभी जोन प्रभारी जोन में आने वाली विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी फाइनल कर रहे हैं. 15-16 जनवरी तक प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने के साथ ही उनके नामांकन भी कराए जाएंगे.

लभभग सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन हो गया: लक्ष्मण सिंह ने कहा कि नामांकन होने के बाद सभी 70 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. सभी 70 सीटों पर लभभग प्रत्याशियों का चयन हो गया है. कुछ सीटों पर प्रत्याशियों को बदला जाना है. इस वजह से अभी हमने सूची जारी नहीं की है. हमारी रणनीति है कि नामांकन कराने के बाद ही प्रत्याशी घोषित किए जाएं ताकि प्रत्याशी बदलने की गुंजाइश न रहे.

बसपा अकेले चुनाव लड़ेगी: बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी सभी 70 सीटों पर अकेले मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. यह अंतिम रूप से तय हो चुका है. हमारे संभावित प्रत्याशियों ने अपने में नामांकन की भी तैयारी कर ली है. 40 स्टार प्रचारकों की सूची को साझा करते हुए बसपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद भी पूरा समय देंगे. साथ ही अन्य सभी स्टार प्रचारक भी अपना पूरा समय दिल्ली विधानसभा चुनाव में देकर पार्टी को मजबूती के साथ चुनाव लड़आएंगे.

स्टार प्रचारकों की सूची: लक्ष्मण सिंह ने कहा कि हमारे संभावित प्रत्याशी भी अपने अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए सक्रिय हो गए हैं. बसपा द्वारा जारी की गई दिल्ली विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बसपा प्रमुख मायावती के बाद उनके भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनंद का नाम दूसरे नंबर पर है. वहीं, तीसरे नंबर पर दिल्ली बसपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह का नाम है. वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता रहे सतीश चंद्र मिश्रा का नाम इस बार स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं है.

BSP की 40 स्टार प्रचारकों की सूची
BSP की 40 स्टार प्रचारकों की सूची (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 15, 2025, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.