बैतूल: कांग्रेस आगामी 27 जनवरी के दिन महू से जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है. प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन को नर्मदापुरम संभाग का प्रभारी बनाया गया है. बैतूल में उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा सहति कई मद्दों को लेकर मीडिया से बातचीत की.
प्रदेश सरकार पर कर्ज 22 हजार करोड़ बढ़कर हो गया है 4 लाख करोड़
पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने लाडली बहना योजना को लेकर मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर तंज किया है. बच्चन ने कहा "लाडली बहना योजना से मध्य प्रदेश सरकार पर बेहिसाब वित्तीय भार बढ़ता जा रहा है. जब दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे तब मध्य प्रदेश सरकार पर केवल 22 हजार करोड़ का कर्ज था जो अब कई गुना बढ़कर 4 लाख करोड़ हो गया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा के लिए केवल लाडली बहना योजना ही सहारा है. अगर इस योजना को बंद कर दिया जाए तो भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएगी."
- मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों को मोहन यादव ने दी दोगुनी राशि, खातों में पहुंचा डबल अमाउंट
- लाड़ली बहनों के खाते में 10 तारीख को नहीं आएगी राशि, कब तक अकाउंट रहेगा खाली?
27 जनवरी को महू में होने जा रहा कांग्रेसियों का जमावड़ा
पत्रकारों से बातचीत के दौरान बाला बच्चन ने कहा "27 जनवरी के दिन महू में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विशाल जमावड़ा होने जा रहा है."
कांग्रेस संगठन चुनाव की सुस्त चाल से जारी प्रक्रिया को लेकर पूर्व गृहमंत्री कहा "कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर हर स्तर के पदाधिकारियों का चुनाव जल्दी ही कराने का प्रयास होगा. जहां तक संसाधनों की बात है तो जिसकी सत्ता होती है उसे शासन से भी स्पोर्ट मिलता है. लेकिन फिर भी कांग्रेस पार्टी हर कार्यक्रम पूरे जोश के साथ करती है. भाजपा के लोग हैरान रहते हैं कि कांग्रेस के कार्यक्रमों में गाड़ियां और लोग कहाँ से आ जाते हैं."