ETV Bharat / state

महाकुंभ जाने वालों से नहीं हो रहा इंतजार, ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के लिए भीड़ बेकाबू - GWALIOR RAILWAY STATION HUGE CROWD

महाकुंभ में जाने के भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. ग्वालियर रेलवे स्टेशन में प्रयागराज जाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी.

GWALIOR RAILWAY STATION HUGE CROWD
ट्रेन में चढ़ने की जद्दोजहद करते लोग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 16, 2025, 7:20 AM IST

ग्वालियर: प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों का उत्साह जरा भी कम नहीं हुआ है. कुंभ स्नान के लिए ट्रेन से जाने वालों के लिए मारामारी जैसी स्थितियां बनी हुईं हैं. स्टेशनों पर भीड़ बेकाबू है और यही हालात मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे जंक्शन पर भी शनिवार रात देखने को मिला.

स्टेशन पर पैर रखने की जगह नहीं

ग्वालियर से रेल मार्ग द्वारा प्रयागराज जाना और कुंभ नहाना फिर भी आसान है, लेकिन ट्रेन में सीट मिलना उतना ही कठिन है. शनिवार शाम ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कुंभ जाने वाले लोगों की भीड़ देखने लायक थी. पूरा स्टेशन लोगों से खचाखच भरा हुआ था. भीड़ इतनी थी कि लोगों को सही से खड़े होने की जगह तक नहीं मिल रही थी. ऐसी भीड़ में सबसे ज्यादा परेशान बूढ़े और बच्चे हो रहे थे. प्रयागराज के लिए जा रही ट्रेन में चढ़ने के लिए प्लेटफार्म पर इकट्ठा होने वालों की भीड़ 5 हजार से ज्यादा थी.

ट्रेन में चढ़ने के लिए भीड़ बेकाबू (ETV Bharat)

प्लेट फॉर्म नंबर 3 पर इकट्ठा हुए हजारों लोग

शनिवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए गाड़ी संख्या 11107 बुंदेलखंड एक्सप्रेस रवाना हो रही थी. ऐसे में आरक्षित पैसेंजर के साथ साथ भारी संख्या में लोग प्लेटफॉर्म पर जमा हो गए थे. हालत ये थे कि प्लेटफार्म नंबर 3 पर हजारों लोग ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे. क्षमता से ज्यादा लोग होने से भीड़ भी काफी बेकाबू नजर आ रही थी. लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए एक-दूसरे से लड़-झगड़ और धक्का-मुक्की और रहे थे. हर किसी को बस ट्रेन में कैसे भी चढ़ने की जल्दी थी. वहीं ट्रेन के अंदर की हालत और भी ज्यादा बदतर थी. लोग एक-दूसरे पर चढ़े बैठे थे, पैर रखने की जगह नहीं थी.

देरी से रवाना हुई ट्रेन

ट्रेन के हर डिब्बे में लोग घुसने की कोशिश करते नजर आए. चाहे एसी क्लास हो स्लीपर हो या जनरल कोच. इन हालातों के चलते ट्रेन भी करीब 1 घंटे 42 मिनट देरी से रवाना हो सकी. इस बीच कई लोग ट्रेन में नहीं घुस सके. ट्रेन ग्वालियर से देरी से रवाना हुई है और सुबह करीब 8 बजे के आसपास प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी.

ग्वालियर: प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों का उत्साह जरा भी कम नहीं हुआ है. कुंभ स्नान के लिए ट्रेन से जाने वालों के लिए मारामारी जैसी स्थितियां बनी हुईं हैं. स्टेशनों पर भीड़ बेकाबू है और यही हालात मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे जंक्शन पर भी शनिवार रात देखने को मिला.

स्टेशन पर पैर रखने की जगह नहीं

ग्वालियर से रेल मार्ग द्वारा प्रयागराज जाना और कुंभ नहाना फिर भी आसान है, लेकिन ट्रेन में सीट मिलना उतना ही कठिन है. शनिवार शाम ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कुंभ जाने वाले लोगों की भीड़ देखने लायक थी. पूरा स्टेशन लोगों से खचाखच भरा हुआ था. भीड़ इतनी थी कि लोगों को सही से खड़े होने की जगह तक नहीं मिल रही थी. ऐसी भीड़ में सबसे ज्यादा परेशान बूढ़े और बच्चे हो रहे थे. प्रयागराज के लिए जा रही ट्रेन में चढ़ने के लिए प्लेटफार्म पर इकट्ठा होने वालों की भीड़ 5 हजार से ज्यादा थी.

ट्रेन में चढ़ने के लिए भीड़ बेकाबू (ETV Bharat)

प्लेट फॉर्म नंबर 3 पर इकट्ठा हुए हजारों लोग

शनिवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए गाड़ी संख्या 11107 बुंदेलखंड एक्सप्रेस रवाना हो रही थी. ऐसे में आरक्षित पैसेंजर के साथ साथ भारी संख्या में लोग प्लेटफॉर्म पर जमा हो गए थे. हालत ये थे कि प्लेटफार्म नंबर 3 पर हजारों लोग ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे. क्षमता से ज्यादा लोग होने से भीड़ भी काफी बेकाबू नजर आ रही थी. लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए एक-दूसरे से लड़-झगड़ और धक्का-मुक्की और रहे थे. हर किसी को बस ट्रेन में कैसे भी चढ़ने की जल्दी थी. वहीं ट्रेन के अंदर की हालत और भी ज्यादा बदतर थी. लोग एक-दूसरे पर चढ़े बैठे थे, पैर रखने की जगह नहीं थी.

देरी से रवाना हुई ट्रेन

ट्रेन के हर डिब्बे में लोग घुसने की कोशिश करते नजर आए. चाहे एसी क्लास हो स्लीपर हो या जनरल कोच. इन हालातों के चलते ट्रेन भी करीब 1 घंटे 42 मिनट देरी से रवाना हो सकी. इस बीच कई लोग ट्रेन में नहीं घुस सके. ट्रेन ग्वालियर से देरी से रवाना हुई है और सुबह करीब 8 बजे के आसपास प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.