नालंदा:बिहार के नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश के नाम पर ठगी का हैरान करनेवाला मामला सामने आया है. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अतिरिक्त परामर्शी के नाम पर वरीय अधिकारियों पर रौब दिखाकर काम कराने एवं धमकी देने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 4 मोबाइल फोन बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी वर्ष 2012-13 में तत्कालीन जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ. राम विलास रंजन और एसपी के नाम पर ठगी करने के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है.
नालंदा में साइबर ठग गिरफ्तार:बताया जाता है कि साइबर अपराधी ने वरीय अधिकारियों के नाम का धौंस दिखाकर ठगी करने का प्रयास किया जा रहा था. इसी कड़ी में सिलाव के अंचलाधिकारी शंभू मंडल के मोबाइल फोन कर कई काम करने का पहले प्रलोभन दिया. फिर CO द्वारा गलत काम करने से इंकार करने पर उन्हें धमकी दी गई. जिसके बाद 14 फरवरी को नालंदा साइबर थाने में मोबाइल नंबर के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई. साइबर थाना की पुलिस ने सोहसराय थाना क्षेत्र के श्रृंगार हाट मोहल्ला निवासी स्व. जगदीश प्रसाद के पुत्र बैजू कुमार को गिरफ्तार किया है.