बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में CM नीतीश कुमार के अतिरिक्त परामर्शी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, अधिकारियों पर दिखाता था रौब - cyber thugs in nalanda

Cyber Criminal Arrested: बिहार में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ रहा है. वैसे-वैसे साइबर अपराध बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अपराधियों ने भी अपने अपराध का तरीका बदल दिया है. नालंदा साइबर पुलिस ने ठग को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि ठग सीएम नीतीश कुमार के अतिरिक्त परामर्शी के नाम पर वरीय अधिकारी को धौंस दिखाकर काम कराने के लिए प्रलोभन और धमकी देकर ठगी करता था. पढ़ें पूरी खबर.

साइबर अपराधी गिरफ्तार
साइबर अपराधी गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 16, 2024, 5:32 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश के नाम पर ठगी का हैरान करनेवाला मामला सामने आया है. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अतिरिक्त परामर्शी के नाम पर वरीय अधिकारियों पर रौब दिखाकर काम कराने एवं धमकी देने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 4 मोबाइल फोन बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी वर्ष 2012-13 में तत्कालीन जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ. राम विलास रंजन और एसपी के नाम पर ठगी करने के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है.

नालंदा में साइबर ठग गिरफ्तार:बताया जाता है कि साइबर अपराधी ने वरीय अधिकारियों के नाम का धौंस दिखाकर ठगी करने का प्रयास किया जा रहा था. इसी कड़ी में सिलाव के अंचलाधिकारी शंभू मंडल के मोबाइल फोन कर कई काम करने का पहले प्रलोभन दिया. फिर CO द्वारा गलत काम करने से इंकार करने पर उन्हें धमकी दी गई. जिसके बाद 14 फरवरी को नालंदा साइबर थाने में मोबाइल नंबर के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई. साइबर थाना की पुलिस ने सोहसराय थाना क्षेत्र के श्रृंगार हाट मोहल्ला निवासी स्व. जगदीश प्रसाद के पुत्र बैजू कुमार को गिरफ्तार किया है.

अधिकारियों पर दिखाता था रौब: साइबर डीएसपी ज्योति शंकर ने बताया कि "बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य एवं मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा बनकर सिलाव के अंचलाधिकारी को कई बार कॉल कर मनचाहा कार्य कराना चाह रहा था. इसी मामले में इसकी गिरफ्तारी हुई है."इसको लेकर एसपी अशोक मिश्रा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि फेक SMS या फेक कॉल से बचें अगर बार बार किसी अनजान नंबर से कॉल आता है तो इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दें.

इसे भी पढ़े- नवादा में 3 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details