रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के बाद उसे छुड़वाने के लिए कोतवाली पहुंची भीड़ को पुलिस ने लाठियां फटकार कर भगा दिया. इस दौरान पुलिस ने उनके कुछ वाहन भी कब्जे में लिए हैं. पकड़ा गया आरोपी एनडीपीएस एक्ट में लंबे समय से फरार चल रहा था. बताया गया है कि आरोपी के परिवार का कोई सदस्य निकाय चुनाव में उम्मीदवार है और वह प्रचार के लिए क्षेत्र में घूम रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पिता के चुनाव प्रचार में आया हिस्ट्रीशीटर नशा तस्कर: जानकारी के मुताबिक लंढौरा कस्बा निवासी सुभान मंगलौर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है. उसके पिता नगर पंचायत लंढौरा से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं. बताया गया है कि सुभान लंबे समय से एनडीपीएस में वांछित चल रहा था. पुलिस सुभान को पिछले कई दिनों से गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी हुई थी. बताया गया है कि बीते दिन बुधवार को सुभान क्षेत्र में ही चुनाव प्रचार कर रहा था. किसी ने इस पर आपत्ति जताते हुए पुलिस को सूचना दे दी.
पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार: सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सुभान को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आई. जिसके बाद सुभान की गिरफ्तारी की जानकारी समर्थकों को लग गई. इसके बाद गुस्साए समर्थक हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने के लिए मंगलौर कोतवाली पहुंच गए. कुछ ही देर में समर्थकों का कोतवाली में जमावड़ा लग गया. जिसके बाद उन्होंने कोतवाली में हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. लेकिन भीड़ सुभान को छोड़ने की जिद पर अड़ी रही.
नशा तस्कर की गिरफ्तारी पर लोगों का हंगामा: हंगामा बढ़ता देख पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी. इसके बाद भी भीड़ कोतवाली से हटने को तैयार नहीं हुई. जिस पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके बाद लोग अपने वाहनों को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेने के साथ-साथ कुछ वाहनों को भी कब्जे में ले लिया. हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस पूछताछ हो रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में कई लोग घायल हुए हैं.