ETV Bharat / state

मसूरी कार एक्सीडेंट में चालक की दर्दनाक मौत, ऐसे हुआ हादसा - MUSSOORIE CAR ACCIDENT

मसूरी-झड़ीपानी रोड पर कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त, कार चालक की मौके पर ही मौत, परिवार में मचा कोहराम

MUSSOORIE INNOVA CAR ACCIDENT
मसूरी में कार एक्सीडेंट (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 21, 2025, 4:45 PM IST

Updated : Feb 21, 2025, 7:12 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड के मसूरी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. मसूरी-झड़ीपानी रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी. इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक हो गई. पुलिस अब हादसे की कारणों की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, आज यानी 21 फरवरी को दोपहर के समय एक इनोवा कार मसूरी-झड़ीपानी रोड पर अनियंतित्र होकर एक सड़क से पैराफिट तोड़ते हुए निचली सड़क पर जा गिरी. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर सर्विस, 108 एंबुलेंस और उप जिला अस्पताल की टीम मौके पर पहुंची. जहां पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे चालक को निकालकर तत्काल उप जिला अस्पताल मसूरी भेजा गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया.

मसूरी में कार हादसे का शिकार (वीडियो- ETV Bharat)

कार चालक के सिर पर लगी थी गहरी चोट: उप जिला अस्पताल मसूरी के डॉक्टर खजान सिंह ने बताया कि कार चालक को लहूलुहान हालत में अस्पताल लाया गया था. उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी. उसके सिर पर गहरी चोट लगी थी. जिस कारण उसकी मौत होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा.

Mussoorie Innova Car Accident
दुर्घटनाग्रस्त कार (फोटो- ETV Bharat)

क्या बोली पुलिस? मसूरी कोतवाल संतोष सिंह कंवर ने बताया कि प्रथम दृष्टया कार की स्पीड ज्यादा रही होगी. जिस कारण कार अनियंत्रित हो गई होगी. उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं, घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया गया है.

कार हादसे में मौत

  1. नीरज सिंह पुत्र किशोरी लाल पंवार, निवासी- थान भवान, धनौल्टी, टिहरी गढ़वाल

ये भी पढ़ें-

मसूरी: उत्तराखंड के मसूरी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. मसूरी-झड़ीपानी रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी. इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक हो गई. पुलिस अब हादसे की कारणों की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, आज यानी 21 फरवरी को दोपहर के समय एक इनोवा कार मसूरी-झड़ीपानी रोड पर अनियंतित्र होकर एक सड़क से पैराफिट तोड़ते हुए निचली सड़क पर जा गिरी. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर सर्विस, 108 एंबुलेंस और उप जिला अस्पताल की टीम मौके पर पहुंची. जहां पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे चालक को निकालकर तत्काल उप जिला अस्पताल मसूरी भेजा गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया.

मसूरी में कार हादसे का शिकार (वीडियो- ETV Bharat)

कार चालक के सिर पर लगी थी गहरी चोट: उप जिला अस्पताल मसूरी के डॉक्टर खजान सिंह ने बताया कि कार चालक को लहूलुहान हालत में अस्पताल लाया गया था. उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी. उसके सिर पर गहरी चोट लगी थी. जिस कारण उसकी मौत होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा.

Mussoorie Innova Car Accident
दुर्घटनाग्रस्त कार (फोटो- ETV Bharat)

क्या बोली पुलिस? मसूरी कोतवाल संतोष सिंह कंवर ने बताया कि प्रथम दृष्टया कार की स्पीड ज्यादा रही होगी. जिस कारण कार अनियंत्रित हो गई होगी. उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं, घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया गया है.

कार हादसे में मौत

  1. नीरज सिंह पुत्र किशोरी लाल पंवार, निवासी- थान भवान, धनौल्टी, टिहरी गढ़वाल

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 21, 2025, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.