ETV Bharat / state

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान का प्रदेश भर में विरोध, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मांगा इस्तीफा - PREMCHAND AGGARWAL PAHADI STATEMENT

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया, मंत्री प्रेमंचद अग्रवाल के इस्तीफे की मांग की, विवाद बढ़ता देख कैबिनेट मंत्री ने खेद जताया है.

PREMCHAND AGGARWAL PAHADI STATEMENT
प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर कांग्रेस का प्रोटेस्ट (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 22, 2025, 2:47 PM IST

Updated : Feb 22, 2025, 3:35 PM IST

पौड़ी: उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान के प्रदेश में सियासत गर्माई हुई है. उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में प्रेमचंद अग्रवाल के बयान का विरोध हो रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ता उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. राज्य आंदोलनकारी भी मंत्री के बयान से नाराज हैं. वहीं राजनीतिक विश्लेषक भी इस पर हैरानी जता रहे हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी विभिन्न संगठनों द्वारा प्रेमचंद अग्रवाल पर कार्रवाई की मांग की जा रही है. वहीं दूसरी ओर पूर्व राष्ट्रीय संयोजक भारतीय जनता पार्टी सहयोग सेल बीरेन्द्र जुयाल ने भी उत्तराखंड वासियों से जागने की अपील की है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य को बनाने के लिए पहाड़ के लोगों ने अपनी शहादतें दी हैं और जिस तरह से पहाड़ियों के विरुद्ध इस तरह से बयानबाजी की जा रही है यह काफी निंदनीय है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया (SOURCE: ETV BHARAT)

उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की विधानसभा में पहाड़ियों पर की गई टिप्पणी के बाद लगातार उनका विरोध हो रहा है. वहीं अब भारतीय जनता पार्टी सहयोग सेल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक बीरेन्द्र जुयाल ने खुलकर उनका विरोध करना शुरू कर दिया है. वीरेंद्र जुयाल का कहना है कि जिस तरह से पहाड़ियों पर गलत टिप्पणियां की जा रही हैं, यह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान उत्तराखंड वासियों ने पृथक राज्य बनाने के लिए, लाठियां खाई, सलाखें झेली हैं और कई लोगों ने अपनी शहादतें दी है. जिसके बाद हमें यह उत्तराखंड राज्य के रूप में मिला है लेकिन जिस तरह से पहाड़ के लोगों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, हम उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.

बीरेन्द्र जुयाल ने कहा कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से आग्रह करते हैं कि इस पर लीपापोती नहीं होनी चाहिए. इस विषय पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि यह जो लोग पहाड़ के लोगों का निरादर कर रहे हैं, उनके प्रति गाली गलौज कर रहे हैं, यह इनकी पहाड़ विरोधी मानसिकता का परिचय है.

हरिद्वार में भी विरोध: धर्मनगरी हरिद्वार में महानगर कांग्रेस ने देवपुरा चौक पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विधानसभा के भीतर भरी सभा में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड के पर्वतीय समाज के लोगों को अपशब्द कहे हैं. सरकार उनसे इस्तीफा ले.

इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि जिस तरह से ऋषिकेश से विधायक व मंत्री अग्रवाल ने भरी सभा में उत्तराखंड में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को लेकर विवादित बोले बोले हैं उससे उत्तराखंड का हर एक नागरिक शर्मिंदा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंत्री अग्रवाल सत्ता के नशे में चूर हो चुके हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ये भी कहा कि पिछले कुछ समय से मंत्री अग्रवाल आम नागरिक हो या वृद्ध महिला सभी से बदतमीजी करते आ रहे हैं. इसका कांग्रेस और आम जनता विरोध करते हैं और उनका इस्तीफा मांगते हैं.

वहीं पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष तरुण व्यास ने कहा कि बीजेपी सरकार में बैठे हुए विधायक सत्ता की हनक में अपनी वाणी पर संयम भी खो चुके हैं. वह लगातार उत्तराखंड में रहने वाले हर नागरिक को गाली देने के साथ साथ असभ्य भाषा बोलने का काम करते आ रहे हैं. इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं.

चमोली में गुस्साए लोगों ने जताया विरोध: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट रहा है. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पहाड़ और पहाड़ी लोगों पर की गई टिप्पणी की सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक लगातार निंदा की जा रही है, विधानसभा के पटल पर की गई इस टिप्पणी पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है.

शनिवार को थराली मुख्य बाजार में नेताओं और स्थानीय व्यापारियों ने प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर गुस्सा जाहिर किया और धामी सरकार से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की.

विवाद बढ़ता देख मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जताया खेद: मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर हर तरफ हो हल्ला मचने लगा है. जिसके बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने बयान के लिए खेद जताया है.

ये भी पढ़ें- मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान के विरोध में उतरे तमाम संगठन, प्रदर्शन कर जता रहे विरोध

ये भी पढ़ें- विधानसभा सत्र के 5वें दिन की हंगामेदार शुरुआत, मंत्री प्रेमचंद से माफी मांगने की मांग, अकेले पड़े मंत्री

पौड़ी: उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान के प्रदेश में सियासत गर्माई हुई है. उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में प्रेमचंद अग्रवाल के बयान का विरोध हो रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ता उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. राज्य आंदोलनकारी भी मंत्री के बयान से नाराज हैं. वहीं राजनीतिक विश्लेषक भी इस पर हैरानी जता रहे हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी विभिन्न संगठनों द्वारा प्रेमचंद अग्रवाल पर कार्रवाई की मांग की जा रही है. वहीं दूसरी ओर पूर्व राष्ट्रीय संयोजक भारतीय जनता पार्टी सहयोग सेल बीरेन्द्र जुयाल ने भी उत्तराखंड वासियों से जागने की अपील की है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य को बनाने के लिए पहाड़ के लोगों ने अपनी शहादतें दी हैं और जिस तरह से पहाड़ियों के विरुद्ध इस तरह से बयानबाजी की जा रही है यह काफी निंदनीय है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया (SOURCE: ETV BHARAT)

उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की विधानसभा में पहाड़ियों पर की गई टिप्पणी के बाद लगातार उनका विरोध हो रहा है. वहीं अब भारतीय जनता पार्टी सहयोग सेल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक बीरेन्द्र जुयाल ने खुलकर उनका विरोध करना शुरू कर दिया है. वीरेंद्र जुयाल का कहना है कि जिस तरह से पहाड़ियों पर गलत टिप्पणियां की जा रही हैं, यह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान उत्तराखंड वासियों ने पृथक राज्य बनाने के लिए, लाठियां खाई, सलाखें झेली हैं और कई लोगों ने अपनी शहादतें दी है. जिसके बाद हमें यह उत्तराखंड राज्य के रूप में मिला है लेकिन जिस तरह से पहाड़ के लोगों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, हम उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.

बीरेन्द्र जुयाल ने कहा कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से आग्रह करते हैं कि इस पर लीपापोती नहीं होनी चाहिए. इस विषय पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि यह जो लोग पहाड़ के लोगों का निरादर कर रहे हैं, उनके प्रति गाली गलौज कर रहे हैं, यह इनकी पहाड़ विरोधी मानसिकता का परिचय है.

हरिद्वार में भी विरोध: धर्मनगरी हरिद्वार में महानगर कांग्रेस ने देवपुरा चौक पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विधानसभा के भीतर भरी सभा में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड के पर्वतीय समाज के लोगों को अपशब्द कहे हैं. सरकार उनसे इस्तीफा ले.

इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि जिस तरह से ऋषिकेश से विधायक व मंत्री अग्रवाल ने भरी सभा में उत्तराखंड में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को लेकर विवादित बोले बोले हैं उससे उत्तराखंड का हर एक नागरिक शर्मिंदा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंत्री अग्रवाल सत्ता के नशे में चूर हो चुके हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ये भी कहा कि पिछले कुछ समय से मंत्री अग्रवाल आम नागरिक हो या वृद्ध महिला सभी से बदतमीजी करते आ रहे हैं. इसका कांग्रेस और आम जनता विरोध करते हैं और उनका इस्तीफा मांगते हैं.

वहीं पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष तरुण व्यास ने कहा कि बीजेपी सरकार में बैठे हुए विधायक सत्ता की हनक में अपनी वाणी पर संयम भी खो चुके हैं. वह लगातार उत्तराखंड में रहने वाले हर नागरिक को गाली देने के साथ साथ असभ्य भाषा बोलने का काम करते आ रहे हैं. इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं.

चमोली में गुस्साए लोगों ने जताया विरोध: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट रहा है. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पहाड़ और पहाड़ी लोगों पर की गई टिप्पणी की सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक लगातार निंदा की जा रही है, विधानसभा के पटल पर की गई इस टिप्पणी पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है.

शनिवार को थराली मुख्य बाजार में नेताओं और स्थानीय व्यापारियों ने प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर गुस्सा जाहिर किया और धामी सरकार से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की.

विवाद बढ़ता देख मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जताया खेद: मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर हर तरफ हो हल्ला मचने लगा है. जिसके बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने बयान के लिए खेद जताया है.

ये भी पढ़ें- मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान के विरोध में उतरे तमाम संगठन, प्रदर्शन कर जता रहे विरोध

ये भी पढ़ें- विधानसभा सत्र के 5वें दिन की हंगामेदार शुरुआत, मंत्री प्रेमचंद से माफी मांगने की मांग, अकेले पड़े मंत्री

Last Updated : Feb 22, 2025, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.