कराची: अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी 40 साल और 51 दिन की उम्र में चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाले देश के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही वह चैंपियंस ट्रॉफी में पदार्पण करने वाले चौथे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं. कराची के नेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
मोहम्मद नबी ने खास उपलब्धि की हासिल
अमेरिका के डोनोवन ब्लेक (42 साल और 248 दिन), टोनी रीड (42 साल और 154 दिन) और मार्क जॉनसन (40 साल और 318 दिन) ने 40 से अधिक उम्र में चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू किया था. अब नबी ऐसा करने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
Oldest Player to Debut in Champions Trophy
— Ayan Mukherjee 🇮🇳 (@I_AyanMukherjee) February 21, 2025
42y 284d - Donovan Blake(USA) vsAustralia,2004
42y 154d - Tony Reid(USA) vsNew Zealand,2004
40y 318d - Mark Johnson(USA) vsNew Zealand,2004
40y 51d - Mohammad Nabi(AFG) vsSouth Africa,2025
40y 25d - Howard Johnson(USA) vsNew Zealand,2004
इस मैच की पारी के छठे ओवर में अफगान कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने नबी को आक्रमण पर लगाया. उन्होंने टोनी डी ज़ोरज़ी को बैक-ऑफ-लेंथ डिलीवरी से आउट किया, जो बल्लेबाज से दूर चली गई. उन्होंने गेंद को मिड-ऑन की ओर मारा और अजमतुल्लाह उमरजई ने आसान कैच लपका कर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी. नबी ने इस मैच में 10 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. अब तक अफ्रीकाई टीम ने 37 ओवर में 207 पर 3 विकेट गंवा दिए हैं.
नबी का अफगानिस्तान के लिए प्रदर्शन
नबी ने अब तक अफगानिस्तान टीम के लिए 170 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3618 रन बनाए हैं और 172 विकेट लिए हैं. उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए 132 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2237 रन बनाए हैं और 97 विकेट लिए हैं.अफगानिस्तान को ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ रखा गया है.
𝙂𝙀𝙉𝙄𝙐𝙎 𝙉𝘼𝘽𝙄 𝙎𝙏𝙍𝙄𝙆𝙀𝙎! 🧠🔥#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #AFGvSA, 𝗟𝗜𝗩𝗘 𝗡𝗢𝗪 𝗼𝗻 𝗦𝘁𝗮𝗿 𝗦𝗽𝗼𝗿𝘁𝘀 𝟮 & 𝗦𝗽𝗼𝗿𝘁𝘀 𝟭𝟴-𝟭 !
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 21, 2025
A moment of brilliance as Nabi outfoxes De Zorzi and sends him packing! 🎯 pic.twitter.com/8RPCIjSKQ7
टीम प्रतियोगिता के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ रही है. इसके बाद टीम बुधवार को लाहौर में इंग्लैंड से भिड़ेगी. टीम लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के साथ अपने ग्रुप चरण का समापन करेगी. अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेल रही है और अपने हालिया फॉर्म को देखते हुए, वे विरोधियों के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकती है.
ये खबर भी पढ़ें : मोहम्मद शमी ने किया प्यार का इजहार, खुलेआम मैदान पर दिया 'फ्लाइंग किस' |