ETV Bharat / sports

AFG vs SA: जो कोई नहीं कर पाया वो अफगानी खिलाड़ी ने कर दिखाया, बड़ी उपलब्धि हासिल कर खास क्लब में ली एंट्री - CHAMPIONS TROPHY 2025

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है. इस मैच में अफगानिस्तानी खिलाड़ी ने एक खास उपलब्धि हासिल की.

AFG vs SA Mohammad Nabi
अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 21, 2025, 5:17 PM IST

कराची: अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी 40 साल और 51 दिन की उम्र में चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाले देश के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही वह चैंपियंस ट्रॉफी में पदार्पण करने वाले चौथे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं. कराची के नेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

मोहम्मद नबी ने खास उपलब्धि की हासिल
अमेरिका के डोनोवन ब्लेक (42 साल और 248 दिन), टोनी रीड (42 साल और 154 दिन) और मार्क जॉनसन (40 साल और 318 दिन) ने 40 से अधिक उम्र में चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू किया था. अब नबी ऐसा करने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

इस मैच की पारी के छठे ओवर में अफगान कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने नबी को आक्रमण पर लगाया. उन्होंने टोनी डी ज़ोरज़ी को बैक-ऑफ-लेंथ डिलीवरी से आउट किया, जो बल्लेबाज से दूर चली गई. उन्होंने गेंद को मिड-ऑन की ओर मारा और अजमतुल्लाह उमरजई ने आसान कैच लपका कर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी. नबी ने इस मैच में 10 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. अब तक अफ्रीकाई टीम ने 37 ओवर में 207 पर 3 विकेट गंवा दिए हैं.

नबी का अफगानिस्तान के लिए प्रदर्शन
नबी ने अब तक अफगानिस्तान टीम के लिए 170 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3618 रन बनाए हैं और 172 विकेट लिए हैं. उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए 132 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2237 रन बनाए हैं और 97 विकेट लिए हैं.अफगानिस्तान को ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ रखा गया है.

टीम प्रतियोगिता के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ रही है. इसके बाद टीम बुधवार को लाहौर में इंग्लैंड से भिड़ेगी. टीम लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के साथ अपने ग्रुप चरण का समापन करेगी. अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेल रही है और अपने हालिया फॉर्म को देखते हुए, वे विरोधियों के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकती है.

ये खबर भी पढ़ें : मोहम्मद शमी ने किया प्यार का इजहार, खुलेआम मैदान पर दिया 'फ्लाइंग किस'

कराची: अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी 40 साल और 51 दिन की उम्र में चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाले देश के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही वह चैंपियंस ट्रॉफी में पदार्पण करने वाले चौथे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं. कराची के नेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

मोहम्मद नबी ने खास उपलब्धि की हासिल
अमेरिका के डोनोवन ब्लेक (42 साल और 248 दिन), टोनी रीड (42 साल और 154 दिन) और मार्क जॉनसन (40 साल और 318 दिन) ने 40 से अधिक उम्र में चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू किया था. अब नबी ऐसा करने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

इस मैच की पारी के छठे ओवर में अफगान कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने नबी को आक्रमण पर लगाया. उन्होंने टोनी डी ज़ोरज़ी को बैक-ऑफ-लेंथ डिलीवरी से आउट किया, जो बल्लेबाज से दूर चली गई. उन्होंने गेंद को मिड-ऑन की ओर मारा और अजमतुल्लाह उमरजई ने आसान कैच लपका कर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी. नबी ने इस मैच में 10 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. अब तक अफ्रीकाई टीम ने 37 ओवर में 207 पर 3 विकेट गंवा दिए हैं.

नबी का अफगानिस्तान के लिए प्रदर्शन
नबी ने अब तक अफगानिस्तान टीम के लिए 170 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3618 रन बनाए हैं और 172 विकेट लिए हैं. उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए 132 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2237 रन बनाए हैं और 97 विकेट लिए हैं.अफगानिस्तान को ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ रखा गया है.

टीम प्रतियोगिता के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ रही है. इसके बाद टीम बुधवार को लाहौर में इंग्लैंड से भिड़ेगी. टीम लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के साथ अपने ग्रुप चरण का समापन करेगी. अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेल रही है और अपने हालिया फॉर्म को देखते हुए, वे विरोधियों के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकती है.

ये खबर भी पढ़ें : मोहम्मद शमी ने किया प्यार का इजहार, खुलेआम मैदान पर दिया 'फ्लाइंग किस'
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.