बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में युट्यूबर का अपहरण कर 40 लाख की फिरौती मांगने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार

बिहार के गया में युटूबर का अपहरण कर 40 लाख की फिरौती मांगने वाले पांच अपराधी को गया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास देसी कट्टा और बेहोशी का इंजेक्शन बरामद हुआ है. पढ़ें पूरी खबर

गया में यूट्यूबर का अपहरण
गया में यूट्यूबर का अपहरण

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 12, 2024, 11:04 PM IST

गया: बिहार के गया में यूट्यूबर का अपहरण कर 40 लाख की फिरौती मांगने वाले पांच अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. रविवार की संध्या को अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया था. बोधगया थाना अंतर्गत पूर्वी नामा के रहने वाले यूट्यूबर का अपहरण मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बुलाकर करने के बाद अपराधियों द्वारा फिरौती की राशि मांगी जा रही थी. गया पुलिस की टीम ने एसटीएफ के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 अपराधियों की गिरफ्तारी की है. वही अपहृत की बरामदगी कर ली है. बिहार शरीफ- नवादा रोड के खरांंटी गांव के समीप से अपहृत युवक की बरामद की गई.

ऐसे किया था यूट्यूबर को अगवा : जानकारी के अनुसार बोधगया थाना क्षेत्र के रहने वाले रंजय कुमार सिंह के पुत्र श्याम सिंह का अपहरण रविवार की देर संध्या को कर लिया गया था. अपराधी ने एलबम बनाने की बात कह कर श्याम सिंह को बुलाया था और फिर एक वाहन में बैठकर अपहरण कर लिया. अपहरण की घटना करने के बाद अपराधियों के द्वारा मोबाइल से अपहृत के पिता को फोन कर 40 लख रुपए देने, नहीं तो जाम से मार देने की धमकी दी जा रही थी.

एसटीएफ के साथ मिली सफलता : इस घटना की जानकारी गया एसएसपी आशीष भारती को मिली, तो उन्होंने विशेष टीम का गठन किया और एसटीएफ के साथ मिलकर कार्रवाई शुरू की गई. कार्रवाई में बड़े ही नाटकीय अंदाज में गया पुलिस की टीम ने अपहृत को सकुशल बरामद करते हुए 5 अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली. बताया जा रहा है कि फिरौती की रकम देने के नाम पर पुलिस की टीम सिविल ड्रेस में अपराधियों के बताए स्थान पर पहुंची और फिर वहां पर कार्रवाई करते हुए 5 अपराधियों को दबोच लिया.

बरामद हुआ देसी कट्टा और सामान: इन अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, बेहोश करने वाली सुई एवं दवा की बरामदगी की गई. बताया जाता है कि पुलिस और एसटीएफ की कार्रवाई के दौरान कागज भरकर ऊपर से नोट रख कर ले जाया गया था, ताकि अपराधियों को कोई शक ना हो और पुलिस के बिछाए जाल में अपराधी फंसे. इसके बाद पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों की मौके कैसे गिरफ्तारी की और फिर निशानदेही के आधार पर दो अन्य को दबोच लिया.

दोस्तों ने ही की थी घटना : बताया जाता है कि इन अपराधियों में से कुछ अपराधी यूट्यूबर श्याम सिंह के दोस्त थे. एक साथी संजीव कुमार की भी दुकान बताई जाती है. इन अपराधियों में से कुछ का श्याम सिंह के घर आना-जाना लगा रहता था. इस बीच उन्होंने घर की स्थिति पूरी इस तरह से जान ली थी और फिर यूट्यूबर का मुख्य रूप से काम करने वाले श्याम सिंह को किडनैप कर 40 लाख की फिरौती मांग रहे थे.

इनकी हुई गिरफ्तारी : पुलिस की कार्रवाई में संजीव कुमार चुलाई बीघा वारसलीगंज नवादा, विकास कुमार मिल्की देवरी मुफस्सिल गया, सुदीप कुमार थाना रूपों, विकास कुमार बेनीपुर थाना रूपो, चंदन कुमार अब्दलपुर थाना वारसलीगंज सभी नवादा शामिल है. इन अपराधियों ने अगवा करने के बाद श्याम सिंह को बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया था और उसके साथ मारपीट भी की थी. वहीं अपराधियों से मुक्त होने वाले श्याम सिंह ने बताया है कि गया पुलिस उसकी जान बचाई है.

''अपहरण के बाद युवक के परिजनों से 40 लाख की फिरौती मांगी जा रही थी. इस मामले को लेकर गया पुलिस की विशेष टीम ने एसटीएफ के साथ मिलकर कार्रवाई की और उसे सकुशल बरामद कर लिया है. वहीं पांच अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. एक देसी कट्टा समेत अन्य सामानों की बरामदगी की गई है.''- आशीष भारती, एसएसपी गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details