पटनाः राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में 1 फरवरी की देर रात चोरों ने किराना दुकान का ताला तोड़कर सामान चोरी कर ली थी. दुकान में रखे नकद पैसे भी लेकर फरार हो गए थे. दुकानदार ने चोरी की घटना की शिकायत बुद्ध कॉलोनी थाने में की. पुलिस ने जांच शुरू की. कुछ ही घंटे में दो चोरों को सामान और पैसे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तारः मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी लॉ एंड आर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के उत्तरी मंदिरी इलाके में देर रात एक किराना दुकान में चोरी होने की जानकारी मिली. जिसके बाद पटना पुलिस ने इस मामले की तहकीकात शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने घटना में शामिल दो अपराधियों शिवम कुमार तेतरू और मोहम्मद शाहबाज को गिरफ्तार कर लिया. दोनों मंदिर इलाके के चीना कोठी के रहने वाले हैं.
"एक फरवरी को उत्तरी मंदिर के पास किराना दुकान में चोरी की सूचना मिली. जांच में पुलिस दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से चोरी के सामान के साथ कैश भी बरामद किया गया. यह सभी अपराधी नशे के आदी हैं. दो आरोपी की तलाश जारी है."- कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी, लॉ एंड आर्डर