भागलपुरः बिहार के भागलपुर के घोघा थाना अंतर्गत स्थित जानीडीह दक्षिणी में मंगलवार देर रात को एक डॉक्टर के पैतृक आवास में भीषण डाका डाला गया. डॉ. संजय सिंह और डॉ अमरनाथ का पैतृक आवास है. डॉ अमरनाथ के पुत्र डॉ. अंकित कुमार प्रसून इसी आवास में रहते हैं. उनकी मां भी घटना के वक्त घर में ही थीं. लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति लूटे जाने की बात कही जा रही है. पांच लाख कैश भी ले जाने की बात कही जा रही है. बता दें कि भागलपुर सांसद का आवास भी घोघा में ही है.
सीसीटीवी सीडीआर भी लेते गयेः पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि रात करीब 1 बजे 7 से आठ की संख्या में बदमाश घर में घुस गए. उन्होंने डॉ. अंकित कुमार प्रसून का हाथ-पांव बांध दिया. हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की. उनकी मां को भी धमकाया और डॉ. अंकित की पत्नी डॉ. क्विटी को भी बंधक बना लिया. पूरे परिवार को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. लूटपाट के बाद बदमाश सीसीटीवी का सीडीआर अपने साथ लेते गये.
डकैती के विराेध में सड़क जामः घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश फूट पड़ा. बुधवार सुबह पूर्व विधायक रामविलास पासवान अपने समर्थकों व स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठ गए. सड़क जाम कर दिया. बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने के साथ ही थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी सनसनी फैल गयी. घोघा, रसलपुर और सन्हौला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.