उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किशोर ने नाबालिग को गला रेतकर मार डाला, नेपाल भागने की फिराक में काली नदी में लगाई छलांग, हुआ बड़ा हादसा - teenager killed a minor

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक किशोर ने बुआ के घर आए नाबालिग की चाकू के गर्दन रेत दी, जिससे नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद हत्यारोपी ने नेपाल भागने के लिए काली नदी में छलांग भी लगाई, लेकिन उसके बाद हत्यारोपी को कुछ पता नहीं चल पाया.

Etv Bharat
आरोपी ने नेपाल भागने की फिराक में काली नदी में लगाई छलांग. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 15, 2024, 5:46 PM IST

पिथौरागढ़: सीमांत जिले पिथौरागढ़ से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां धारचूला में रिश्तेदारी में आए किशोर ने दूसरे किशोर की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने बाद आरोपी किशोर नेपाल भागने की फिराक में थे, जिसके लिए उनसे काली नदी में छलांग लगा दी, फिलहाल किशोर लापता है. पुलिस उसकी खोज कर रही है. आरोपी की तलाश में पुलिस नदी के आसपास सर्च अभियान चला रही है.

जानकारी के अनुसार धारचूला के छलमा छिलासों निवासी 17 वर्षीय अनुज सिस्ताल पुत्र कुंदन सिस्ताल देहरादून में काम करता था. वह तीन दिन पूर्व ही धारचूला आया था और गर्ब्याल खेड़ा स्थित अपनी बुआ के घर में रह रहा था. बताया जा रहा है कि शनिवार को आरोपी किशोर घर में आया और सब्जी काटने वाले चाकू से अनुज सिस्ताल के गले पर वार कर दिया. जिस वक्त ये वारदात हुई अनुज सिस्ताल की बुआ दुकान में गई थी. चीख पुकार की आवाज सुनकर वो भी दौड़ी-दौड़ी आई.

परिजन आनन-फानन में अनुज सिस्ताल को हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वारदात के बाद हत्यारोपी भी फरार हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने नेपाल भागने की फिराक में था, जिसके लिए वो काली नदी किनारे लगभग एक किमी दूर खोतिला पहुंच गया. यहां से उसने नेपाल भागने की फिराक में काली नदी में छलांग लगाई, लेकिन इसके बाद वह नजर नहीं आया.

हत्यारोपी किशोर की पुलिस तलाश कर रही है. उत्तराखंड पुलिस ने नेपाल की पुलिस को भी हत्यारोपी के बारे में जानकारी दी है. धारचूला कोतवाली प्रभारी कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस ने काली नदी किनारे सर्च अभियान चलाया है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका है. हत्या के बाद से किशोर के परिवार में कोहराम बचा हुआ है. मृतक के पिता की तहरीर पर धारचूला कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी ने अनुज को क्यों मारा पुलिस इसकी जांच कर रही है. किशोर के पकड़े जाने के बाद ही हत्या के कारणों जानकारी मिल सकेगी?

पढ़ें---

विवेक हत्याकांड का खुलासा: चोरी की घटना में साथ न देने पर दोस्तों ने ही गोली मारकर की थी हत्या, उगले चौकाने वाले राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details