रुड़की: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में एक सीट को छोड़कर बाकी मेयर पदों पर बीजेपी का कब्जा रहा. रुड़की नगर निगम में भी बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई है. जहां बीजेपी प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल ने 2,851 वोटों से जीत हासिल हुई है. बीजेपी की जीत से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही है. जबकि, दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा रही हैं.
बीजेपी ने तोड़ा ये मिथक: बता दें कि रुड़की नगर निगम में बीजेपी की जीत ने रुड़की में निर्दलीय जीत का भी मिथक तोड़ा है. क्योंकि, रुड़की में ज्यादातर निर्दलीय प्रत्याशी ही जीता है, लेकिन इस बार बीजेपी ने यह मिथक तोड़ दिया और बीजेपी प्रत्याशी की प्रचंड जीत हुई.
अनीता देवी अग्रवाल 2,851 मतों से जीतीं: बीजेपी प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल को 35,008 वोट मिले. जबकि, निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को 32,157 मत पड़े. इस तरह से अनीता देवी 2,851 मतों से जीत गईं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता को 18,417 वोट मिले.
जनता ने कांग्रेस को तीसरे नंबर पर पहुंचाया: रुड़की नगर निगम के चुनाव में जिस तरह से पूरे दमखम के साथ कांग्रेस मैदान में उतरी और तमाम दावे किए, वो जनता को रास नहीं आई. जनता ने कांग्रेस को सिरे से नकारा और तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया.
निर्दलीय और कांग्रेस प्रत्याशी को मिली मायूसी: अनीता देवी अग्रवाल की जीत से बीजेपी के खेमे में खुशी की लहर है तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा और कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता के खेमे में मायूसी हाथ लगी है. बता दें कि रुड़की नगर निगम में 40 वार्ड हैं. इस बार बीजेपी को मेयर पद की कुर्सी मिली है.
ये भी पढ़ें-
- रुड़की में वोटिंग के बाद हंगामा, पुलिस ने भांजी लाठियां, जानें क्या है पूरा मामला
- अल्मोड़ा मेयर पद पर बीजेपी प्रत्याशी अजय वर्मा की बंपर जीत, कहा- अपने हर वादे करूंगा पूरे
- काशीपुर नगर निगम मेयर पद पर खिला कमल, बीजेपी प्रत्याशी दीपक बाली ने हासिल की जीत
- रुद्रपुर नगर निगम में बीजेपी ने लगाई जीत की 'हैट्रिक', 12 हजार वोटों से जीते विकास शर्मा