ETV Bharat / state

चिलियानौला पालिका अध्यक्ष सीट कांग्रेस ने जीती, 296 वोटों से जीते अरुण रावत, द्वाराहाट में भी कांग्रेस हुई विजयी - NIKAY CHUNAV IN ALMORA

चिलियानौला नगरपालिका के अध्यक्ष पद कांग्रेस प्रत्याशी के सिर ताज सजा है. जबकि द्वाराहाट नगर पंचायत अध्यक्ष पद भी कांग्रेस ने जीता.

Chilliyanula Municipality Chairman
चिलियानौला नगरपालिका अध्यक्ष पद जीते अरुण रावत (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 26, 2025, 1:22 PM IST

Updated : Jan 26, 2025, 1:28 PM IST

रानीखेत: चिलियानौला नगरपालिका के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के अरुण रावत ने जीत दर्ज की. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय कविंद्र कुवार्बी को 296 मतों से हराया. भाजपा अपनी जमानत तक नहीं बचा पाई, भाजपा के प्रत्याशी को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. निर्दलीय विनोद जोशी भी काफी पीछे छूट गए. द्वाराहाट नगर पंचायत में कांग्रेस की लक्ष्मी आर्या ने जीत हासिल की.नगर पंचायत चौखुटिया में भाजपा की रेवती देवी ने कांग्रेस की पूजा गोस्वामी को 873 मतों से पराजित किया.

अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी अरुण रावत, भाजपा से मदन कुवार्बी, निर्दलीय कविंद्र कुवार्बी और विनोद जोशी आमने सामने थे. अरुण रावत ने निर्दलीय कविंद्र कुवार्बी को 296 मतों से हराया. अरुण को 695 मत और कविंद्र को 399 मत मिले. तीसरे स्थान पर रहे भाजपा प्रत्याशी मदन सिंह कुवार्बी को 237 मत प्राप्त हुए. निर्दलीय विनोद जोशी को 51 मत मिले, जबकि दो मत नोटा और 28 मत निरस्त घोषित किए गए. कांग्रेस के अरुण रावत वार्ड नंबर दो के अलावा अन्य छह वार्डों में पहले स्थान पर रहे. परिणाम घोषित होने के बाद आरओ संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद और एआरओ मुकुल सती ने विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंपे. बाद में विजयी प्रत्याशी ने पालिका क्षेत्र में आतिशबाजी कर विजय जुलूस निकाला.

उधर द्वाराहाट नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की लक्ष्मी आर्या ने जीत हासिल की. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी आर्या को 342 मतों से पराजित किया. भिकियासैंण नगर पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी गंगा सिंह बिष्ट ने भाजपा जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट को 448 मतों से हराया. नगर पंचायत चौखुटिया में भाजपा की रेवती देवी ने कांग्रेस की पूजा गोस्वामी को 873 मतों से पराजित किया. विजयी प्रत्याशियों ने जुलूस निकालकर लोगों का आभार जताया.
पढ़ें-उत्तराखंड निकाय चुनाव: नगर निगमों में रहा बीजेपी का दबदबा, कांग्रेस रही पीछे, पढ़ें पूरी खबर

रानीखेत: चिलियानौला नगरपालिका के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के अरुण रावत ने जीत दर्ज की. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय कविंद्र कुवार्बी को 296 मतों से हराया. भाजपा अपनी जमानत तक नहीं बचा पाई, भाजपा के प्रत्याशी को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. निर्दलीय विनोद जोशी भी काफी पीछे छूट गए. द्वाराहाट नगर पंचायत में कांग्रेस की लक्ष्मी आर्या ने जीत हासिल की.नगर पंचायत चौखुटिया में भाजपा की रेवती देवी ने कांग्रेस की पूजा गोस्वामी को 873 मतों से पराजित किया.

अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी अरुण रावत, भाजपा से मदन कुवार्बी, निर्दलीय कविंद्र कुवार्बी और विनोद जोशी आमने सामने थे. अरुण रावत ने निर्दलीय कविंद्र कुवार्बी को 296 मतों से हराया. अरुण को 695 मत और कविंद्र को 399 मत मिले. तीसरे स्थान पर रहे भाजपा प्रत्याशी मदन सिंह कुवार्बी को 237 मत प्राप्त हुए. निर्दलीय विनोद जोशी को 51 मत मिले, जबकि दो मत नोटा और 28 मत निरस्त घोषित किए गए. कांग्रेस के अरुण रावत वार्ड नंबर दो के अलावा अन्य छह वार्डों में पहले स्थान पर रहे. परिणाम घोषित होने के बाद आरओ संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद और एआरओ मुकुल सती ने विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंपे. बाद में विजयी प्रत्याशी ने पालिका क्षेत्र में आतिशबाजी कर विजय जुलूस निकाला.

उधर द्वाराहाट नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की लक्ष्मी आर्या ने जीत हासिल की. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी आर्या को 342 मतों से पराजित किया. भिकियासैंण नगर पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी गंगा सिंह बिष्ट ने भाजपा जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट को 448 मतों से हराया. नगर पंचायत चौखुटिया में भाजपा की रेवती देवी ने कांग्रेस की पूजा गोस्वामी को 873 मतों से पराजित किया. विजयी प्रत्याशियों ने जुलूस निकालकर लोगों का आभार जताया.
पढ़ें-उत्तराखंड निकाय चुनाव: नगर निगमों में रहा बीजेपी का दबदबा, कांग्रेस रही पीछे, पढ़ें पूरी खबर

Last Updated : Jan 26, 2025, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.