देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत साइबर ठगों ने एक महिला डॉक्टर को लाखों का चूना लगा दिया. पीड़ित को पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर ठगों ने लाखों रुपए की ठगी कर डाली. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
महिला डॉक्टर के साथ पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, पड़ताल में जुटी पुलिस
Dehradun fraud case देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला डॉक्टर ने ठगों के झांसे में आकर लाखों रुपए गंवा दिए. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 24, 2024, 11:20 AM IST
स्नेहा बडोला निवासी हरिद्वार बाईपास ने शिकायत दर्ज कराकर कहा कि वो महिला डॉक्टर हैं और 6 जनवरी को पीड़िता के मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसमें बताया गया कि वह गूगल मार्केटिंग इंडिया कॉरपोरेशन से बात कर रहे हैं. गूगल के ऑनलाइन रिव्यू के लिए सैलरी पर काम करने की बात कही गई थी. पीड़िता झांसे में आ गई और ऑनलाइन काम शुरू कर दिया. शुरुआत में रिव्यू करने पर पीड़िता ने 1000 रुपए लगाए, इसके एवरेज में उनके खाते में पांच हजार रुपए आ गए थे. पीड़िता के खाते में पेमेंट आने के बाद पीड़िता को विश्वास हो गया कि गूगल ही काम करवा रहा है.
पढ़ें-साइबर ठगों का शिकार हो गया जल संस्थान का कनिष्ठ अभियंता, गंवा दिए 17 लाख रुपए
8 जनवरी को पीड़िता को कांटेक्ट पूरा करने के एवज में 20 हजार रुपए मांगे और बाद में कहा कि 20 हजार नहीं दो लाख रुपए जमा करने होंगे. इसके बदले कमीशन के हिसाब से दो लाख 60 हजार रुपए वापस आएंगे. उसके बाद पीड़िता ने आरोपी के बताए खाते में चार लाख 15 हजार रुपए जमा करवाए. 8 जनवरी को जब पीड़िता के रुपए वापस नहीं आए तो पीड़िता ने 9 जनवरी को रुपए वापस नहीं आने का कारण पूछा तो आरोपी ने बताया कि अब 6 लाख देने होंगे तभी रुपए वापस आएंगे. जिसके बाद महिला को ठगी का अहसास हुआ और थाने पहुंचकर अपनी आपबीती बताई. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी मोहन सिंह ने बताया है कि पीड़िता द्वारा साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कर गई थी. उसके बाद थाना नेहरू कॉलोनी में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.