नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने घोषणा की है कि आज से यूपीआई लेनदेन आईडी में स्पेशल कैरेक्टर की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस नए नियमन के अनुसार अगर किसी यूपीआई लेनदेन आईडी में #, @, $, या * जैसे विशेष वर्ण हैं, तो उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा.
इसका मतलब है कि 1 फरवरी, 2025 से UPI पेमेंट ऐप को ट्रांजेक्शन आईडी बनाने में स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी. अगर आप ऐसे UPI ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसकी ट्रांजेक्शन आईडी में स्पेशल कैरेक्टर शामिल हैं, तो ऐसे ट्रांजेक्शन को सेंट्रल सिस्टम द्वारा खारिज कर दिया जाएगा.