ETV Bharat / state

यूपी किशोरी दुष्कर्म हत्या केस: शव ठिकाने लगाने के लिए देहरादून के जंगल में फेंका, आरोपियों ने खोले कई राज - LAKHIMPUR KHERI TEENAGER RAPE

यूपी पुलिस ने रेप के बाद हत्या के मामले में आरोपी की निशानदेही पर किशोरी का शव बरामद कर लिया है.

UP Teenage Rape Case
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव किया बरामद (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 1, 2025, 9:41 AM IST

Updated : Feb 1, 2025, 9:57 AM IST

देहरादून: थाना प्रेमनगर अंतर्गत विधौली क्षेत्र में जंगल में यूपी के लखीमपुर खीरी से पांच दिन पहले लापता हुई किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव फेंक दिया गया. यूपी पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर किशोरी का शव बरामद कर लिया है. इस मामले में यूपी पुलिस मुख्य आरोपी समेत छह को गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही यूपी पुलिस शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद किशोरी का शव लेकर यूपी रवाना हो गई. किशोरी की हत्या का मुख्य आरोपी छोटू उर्फ आसिफ और तीन अन्य परिचित देहरादून में ही रहकर शटरिंग का काम करते थे. सभी मूल रूप से लखीमपुर खीरी के ही निवासी हैं.

जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी के पढ़ुआ थाने के एक गांव की एक किशोरी को दूसरे समुदाय का एक युवक पांच दिन पहले प्रेम-प्रसंग में बहला फुसलाकर ले गया. तलाश के बाद परिवार वालों को जब पता नहीं चला तब पीड़ित पिता ने थाने में 11 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बाइक पर बैठी किशोरी और उसके प्रेमी की पहचान की. उसके बाद पुलिस को नजीमाबाद तक बाइक की लोकेशन मिली.

इस मामले में पुलिस ने किशोरी के प्रेमी छोटू उर्फ आसिफ समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया. इनसे पूछताछ के आधार पर लखीमपुर खीरी पुलिस देहरादून पहुंची. देहरादून में प्रेमनगर के रामनगर जंगल से पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर किशोरी का शव बरामद किया. पुलिस जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी छोटू उर्फ आसिफ ने किशोरी के साथ रेप किया, जिसके बाद किशोरी की हत्या कर दी गई. पुलिस जांच में किशोरी के चेहरे के अलावा गले पर निशान मिले हैं.

किशोरी के पिता ने बताया कि आरोपी धर्मांतरण कराना चाहते थे, जिसको लेकर किशोरी ने मना किया था. इससे नाराज आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस आसिफ, सलमान, रजब, जुबेर समेत छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया है कि लखीमपुर खीरी पुलिस आरोपी की निशानदेही पर देहरादून पहुंची थी और किशोरी का शव विधौली क्षेत्र में जंगल से बरामद किया गया है. इस मामले में चार आरोपी देहरादून में ही रह रहे थे और मामले की जांच लखीमपुर खीरी पुलिस ही कर रही है.

पढ़ें-युवती ने नाम बदलकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का लगाया आरोप, युवक के खिलाफ केस दर्ज

देहरादून: थाना प्रेमनगर अंतर्गत विधौली क्षेत्र में जंगल में यूपी के लखीमपुर खीरी से पांच दिन पहले लापता हुई किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव फेंक दिया गया. यूपी पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर किशोरी का शव बरामद कर लिया है. इस मामले में यूपी पुलिस मुख्य आरोपी समेत छह को गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही यूपी पुलिस शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद किशोरी का शव लेकर यूपी रवाना हो गई. किशोरी की हत्या का मुख्य आरोपी छोटू उर्फ आसिफ और तीन अन्य परिचित देहरादून में ही रहकर शटरिंग का काम करते थे. सभी मूल रूप से लखीमपुर खीरी के ही निवासी हैं.

जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी के पढ़ुआ थाने के एक गांव की एक किशोरी को दूसरे समुदाय का एक युवक पांच दिन पहले प्रेम-प्रसंग में बहला फुसलाकर ले गया. तलाश के बाद परिवार वालों को जब पता नहीं चला तब पीड़ित पिता ने थाने में 11 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बाइक पर बैठी किशोरी और उसके प्रेमी की पहचान की. उसके बाद पुलिस को नजीमाबाद तक बाइक की लोकेशन मिली.

इस मामले में पुलिस ने किशोरी के प्रेमी छोटू उर्फ आसिफ समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया. इनसे पूछताछ के आधार पर लखीमपुर खीरी पुलिस देहरादून पहुंची. देहरादून में प्रेमनगर के रामनगर जंगल से पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर किशोरी का शव बरामद किया. पुलिस जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी छोटू उर्फ आसिफ ने किशोरी के साथ रेप किया, जिसके बाद किशोरी की हत्या कर दी गई. पुलिस जांच में किशोरी के चेहरे के अलावा गले पर निशान मिले हैं.

किशोरी के पिता ने बताया कि आरोपी धर्मांतरण कराना चाहते थे, जिसको लेकर किशोरी ने मना किया था. इससे नाराज आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस आसिफ, सलमान, रजब, जुबेर समेत छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया है कि लखीमपुर खीरी पुलिस आरोपी की निशानदेही पर देहरादून पहुंची थी और किशोरी का शव विधौली क्षेत्र में जंगल से बरामद किया गया है. इस मामले में चार आरोपी देहरादून में ही रह रहे थे और मामले की जांच लखीमपुर खीरी पुलिस ही कर रही है.

पढ़ें-युवती ने नाम बदलकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का लगाया आरोप, युवक के खिलाफ केस दर्ज

Last Updated : Feb 1, 2025, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.