ETV Bharat / sports

नेशनल गेम्स: पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग रिंग में भिड़े 32 मुक्केबाज, पवन और बबीता के पंचों की आंधी में उड़े मुक्केबाज - 38TH NATIONAL GAMES 2025

पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग प्रतियोगिता खिलाड़ियों ने अपने पंच का दम दिखाया. बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पवन और बबीता ने शानदार प्रदर्शन किया.

Boxing competition in Pithoragarh
पवन और बबीता ने दिखाया अपने पंचों का दम (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 1, 2025, 10:15 AM IST

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स के तहत पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स कॉलेज में शुक्रवार को बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आगाज हुआ.पहले दिन महिला और पुरुष वर्ग के 16 मुकाबले में 32 मुक्केबाज में रिंग में उतरे. पहले दिन की मुकाबले में उत्तराखंड के लिए बेहतरीन रहा.

पुरुष वर्ग के 57 किलो भार वर्ग के तीसरे मुकाबले में उत्तराखंड के उभरते मुक्केबाज पवन बर्थवाल और ओपन नेशनल के सब जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता उड़ीसा के अक्षय रिंग में उतरे. पवन ने रिंग में उतरते ही विपक्षी पर पंच जमाने शुरू किए.उनके पंचों की आंधी ऐसी चली कि विपक्षी मुक्केबाज जवाब ही नहीं दे सका. पहले ही तीन मिनट में अपने जोरदार पंचों की बदौलत पवन ने मैदान मार लिया.

महिला वर्ग के 75 किलो भार वर्ग के आठवें मुकाबले में उत्तराखंड की बबीता बिष्ट और उड़ीसा की सुनीता जीना रिंग में उतरीं.बबीता ने रिंग में उतरते ही विपक्षी पर पंच जमाने शुरू कर दिए. नतीजतन पहले ही तीन मिनट में विपक्षी सुनीता उनके प्रहार को नहीं झेल सकीं और धराशायी हो गईं. बबीता ने नॉकआउट मुकाबला जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया. दोनों मुक्केबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए प्रदेश को पदक दिलाने की उम्मीद बढ़ा दी है.

गौर हो कि प्रदेश में चल रहे हैं 38वें राष्ट्रीय खेलों का आज पांचवां दिन हैं और आज कई निर्णायक मैच होने हैं. नेशनल गेम्स में बैडमिंटन के लिए आज उत्तराखंड महिला और पुरुष दोनों टीमें फाइनल में गोल्ड के लिए खेलेंगी. जबकि ओवरऑल मेडल टेबल में अभी तक मणिपुर टॉप में है. तीरंदाजी (आर्चरी) और लॉन बॉल प्रतियोगिता भी आज से ही स्टार्ट हो रही है.

पढ़ें-38वें नेशनल गेम्स का पांचवां दिन, बैडमिंटन फाइनल में उत्तराखंड, तीरंदाजी और लॉन बॉल प्रतियोगिता के मैच आज से शुरू

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स के तहत पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स कॉलेज में शुक्रवार को बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आगाज हुआ.पहले दिन महिला और पुरुष वर्ग के 16 मुकाबले में 32 मुक्केबाज में रिंग में उतरे. पहले दिन की मुकाबले में उत्तराखंड के लिए बेहतरीन रहा.

पुरुष वर्ग के 57 किलो भार वर्ग के तीसरे मुकाबले में उत्तराखंड के उभरते मुक्केबाज पवन बर्थवाल और ओपन नेशनल के सब जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता उड़ीसा के अक्षय रिंग में उतरे. पवन ने रिंग में उतरते ही विपक्षी पर पंच जमाने शुरू किए.उनके पंचों की आंधी ऐसी चली कि विपक्षी मुक्केबाज जवाब ही नहीं दे सका. पहले ही तीन मिनट में अपने जोरदार पंचों की बदौलत पवन ने मैदान मार लिया.

महिला वर्ग के 75 किलो भार वर्ग के आठवें मुकाबले में उत्तराखंड की बबीता बिष्ट और उड़ीसा की सुनीता जीना रिंग में उतरीं.बबीता ने रिंग में उतरते ही विपक्षी पर पंच जमाने शुरू कर दिए. नतीजतन पहले ही तीन मिनट में विपक्षी सुनीता उनके प्रहार को नहीं झेल सकीं और धराशायी हो गईं. बबीता ने नॉकआउट मुकाबला जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया. दोनों मुक्केबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए प्रदेश को पदक दिलाने की उम्मीद बढ़ा दी है.

गौर हो कि प्रदेश में चल रहे हैं 38वें राष्ट्रीय खेलों का आज पांचवां दिन हैं और आज कई निर्णायक मैच होने हैं. नेशनल गेम्स में बैडमिंटन के लिए आज उत्तराखंड महिला और पुरुष दोनों टीमें फाइनल में गोल्ड के लिए खेलेंगी. जबकि ओवरऑल मेडल टेबल में अभी तक मणिपुर टॉप में है. तीरंदाजी (आर्चरी) और लॉन बॉल प्रतियोगिता भी आज से ही स्टार्ट हो रही है.

पढ़ें-38वें नेशनल गेम्स का पांचवां दिन, बैडमिंटन फाइनल में उत्तराखंड, तीरंदाजी और लॉन बॉल प्रतियोगिता के मैच आज से शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.