ETV Bharat / sports

Harshit Rana के कन्कशन सब्स्टीट्यूट बनने पर मचा बवाल, जोस बटलर भारत के इस फैसले पर हुए आगबबूला - IND VS ENG CONCUSSION SUBSTITUTE

Jos Buttler ने हर्षित राणा को शिवम दुबे की जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में लाने पर भारत की कड़ी आलोचना की है.

Harshit Rana and Jos Buttler
हर्षित राणा और जोस बटलर (ANI and AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 1, 2025, 10:15 AM IST

पुणे (महाराष्ट्र) : भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को खेले गए चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को 15 रनों से मात दी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम की. हालांकि, इस जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टीम इंडिया के ऊपर कई सवाल उठाए और उसकी कड़े शब्दों में आलोचना की.

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भारत ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मैदान में उतारा. भारत के इस फैसले पर काफी विवाद हुआ. कई पूर्व क्रिकेटरों और यहां तक ​​कि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी इस पर कई बड़े सवाल उठाए.

concussion substitute को लेकर क्या है ICC का नियम?
आईसीसी के नियमों के अनुसार, कन्कशन सब्स्टीट्यूट को एक लाइक-फॉर-लाइक रिप्लेसमेंट के रूप में होना चाहिए, जो जाहिर तौर पर दुबे और राणा के मामले में नहीं था. दुबे एक ऑलराउंडर हैं, जबकि राणा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. इस रिप्लेसमेंट के बारे में बात करते हुए, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के इस कदम पर सवाल उठाए और कहा कि इस बारे में उनसे कुछ भी नहीं पूछा गया.

जोस बटलर हुए आगबबूला
बटलर ने चौथे टी20 मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'यह लाइक-फॉर-लाइक रिप्लेसमेंट नहीं है. हम इससे सहमत नहीं हैं.

बटलर ने टीम इंडिया पर निकाली हार की भड़ास
इंग्लैंच के कप्तान बटलर ने चुटकी लेते हुए भारत पर निशाना साधते हुए कहा, 'या तो शिवम दुबे ने गेंद के साथ लगभग 25 मील प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ी है या हर्षित ने वास्तव में अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है. यह खेल का हिस्सा है और हमें वास्तव में मैच जीतना चाहिए था, लेकिन हम इस फैसले से असहमत हैं'.

मैच रेफरी श्रीनाथ से पूछेंगे सवाल
बटलर ने कहा, 'हमारे साथ कोई परामर्श नहीं किया गया. जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो मैं यही सोच रहा था - हर्षित किसकी जगह पर है? उन्होंने कहा कि वह एक कन्कशन रिप्लेसमेंट है, जिससे मैं स्पष्ट रूप से असहमत था. यह एक जैसा रिप्लेसमेंट नहीं है. उन्होंने कहा कि मैच रेफरी ने फैसला लिया था. इसमें या इसके किसी भी हिस्से में हमारी कोई भूमिका नहीं थी. लेकिन हम इस बारे में स्पष्टता पाने के लिए जवागल [श्रीनाथ] से कुछ सवाल पूछेंगे'.

उन्होंने कहा, 'जैसा कि मैंने कहा, यह पूरी वजह नहीं थी कि हम मैच क्यों नहीं जीत पाए. हमारे पास मैच जीतने के मौके थे, जिन्हें हम अभी भी भुना सकते थे. लेकिन मैं इस बारे में थोड़ी और स्पष्टता चाहता हूं'.

शिवम दुबे को आखिरी ओवर में हेलमेट पर लगी गेंद
बता दें कि, पुणे में खेले गए चौथे टी20I के दौरान भारत की पारी के आखिरी ओवर में हेलमेट पर गेंद लगने के बाद शिवम दुबे को चोट लग गई थी. 53 रन बनाने वाले दुबे को भारतीय पारी के आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर जेमी ओवरटन की गेंद हेलमेट पर लगी थी. अनिवार्य कन्कशन टेस्ट के बाद उन्हें खेलने की अनुमति दे दी गई. हालांकि, पारी की आखिरी गेंद पर ऑलराउंडर रन आउट हो गए. इसके बाद उनकी जगह हर्षित राणा को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया.

कन्कशन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा ने पलटा मैच
कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बनने वाले हर्षित राणा ने मैच में शानदार गेंदबाजी की. एक समय पर लग रहा था कि इंग्लैंड आसानी का 182 रन का लक्ष्य हासिल कर लेगी. लेकिन, दाएं हाथ के दिल्ली के इस गेंदबाज ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाकर इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली.

ये भी पढे़ं :-

पुणे (महाराष्ट्र) : भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को खेले गए चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को 15 रनों से मात दी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम की. हालांकि, इस जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टीम इंडिया के ऊपर कई सवाल उठाए और उसकी कड़े शब्दों में आलोचना की.

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भारत ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मैदान में उतारा. भारत के इस फैसले पर काफी विवाद हुआ. कई पूर्व क्रिकेटरों और यहां तक ​​कि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी इस पर कई बड़े सवाल उठाए.

concussion substitute को लेकर क्या है ICC का नियम?
आईसीसी के नियमों के अनुसार, कन्कशन सब्स्टीट्यूट को एक लाइक-फॉर-लाइक रिप्लेसमेंट के रूप में होना चाहिए, जो जाहिर तौर पर दुबे और राणा के मामले में नहीं था. दुबे एक ऑलराउंडर हैं, जबकि राणा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. इस रिप्लेसमेंट के बारे में बात करते हुए, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के इस कदम पर सवाल उठाए और कहा कि इस बारे में उनसे कुछ भी नहीं पूछा गया.

जोस बटलर हुए आगबबूला
बटलर ने चौथे टी20 मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'यह लाइक-फॉर-लाइक रिप्लेसमेंट नहीं है. हम इससे सहमत नहीं हैं.

बटलर ने टीम इंडिया पर निकाली हार की भड़ास
इंग्लैंच के कप्तान बटलर ने चुटकी लेते हुए भारत पर निशाना साधते हुए कहा, 'या तो शिवम दुबे ने गेंद के साथ लगभग 25 मील प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ी है या हर्षित ने वास्तव में अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है. यह खेल का हिस्सा है और हमें वास्तव में मैच जीतना चाहिए था, लेकिन हम इस फैसले से असहमत हैं'.

मैच रेफरी श्रीनाथ से पूछेंगे सवाल
बटलर ने कहा, 'हमारे साथ कोई परामर्श नहीं किया गया. जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो मैं यही सोच रहा था - हर्षित किसकी जगह पर है? उन्होंने कहा कि वह एक कन्कशन रिप्लेसमेंट है, जिससे मैं स्पष्ट रूप से असहमत था. यह एक जैसा रिप्लेसमेंट नहीं है. उन्होंने कहा कि मैच रेफरी ने फैसला लिया था. इसमें या इसके किसी भी हिस्से में हमारी कोई भूमिका नहीं थी. लेकिन हम इस बारे में स्पष्टता पाने के लिए जवागल [श्रीनाथ] से कुछ सवाल पूछेंगे'.

उन्होंने कहा, 'जैसा कि मैंने कहा, यह पूरी वजह नहीं थी कि हम मैच क्यों नहीं जीत पाए. हमारे पास मैच जीतने के मौके थे, जिन्हें हम अभी भी भुना सकते थे. लेकिन मैं इस बारे में थोड़ी और स्पष्टता चाहता हूं'.

शिवम दुबे को आखिरी ओवर में हेलमेट पर लगी गेंद
बता दें कि, पुणे में खेले गए चौथे टी20I के दौरान भारत की पारी के आखिरी ओवर में हेलमेट पर गेंद लगने के बाद शिवम दुबे को चोट लग गई थी. 53 रन बनाने वाले दुबे को भारतीय पारी के आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर जेमी ओवरटन की गेंद हेलमेट पर लगी थी. अनिवार्य कन्कशन टेस्ट के बाद उन्हें खेलने की अनुमति दे दी गई. हालांकि, पारी की आखिरी गेंद पर ऑलराउंडर रन आउट हो गए. इसके बाद उनकी जगह हर्षित राणा को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया.

कन्कशन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा ने पलटा मैच
कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बनने वाले हर्षित राणा ने मैच में शानदार गेंदबाजी की. एक समय पर लग रहा था कि इंग्लैंड आसानी का 182 रन का लक्ष्य हासिल कर लेगी. लेकिन, दाएं हाथ के दिल्ली के इस गेंदबाज ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाकर इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.