नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2025 को संसद में पेश कर रही है. आज लोकसभा में यह वित्त मंत्री सीतारमण की लगातार आठवीं बजट प्रस्तुति है. वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि सरकार आयकर विधेयक पेश करने की योजना बना रही है और सभी करदाताओं के लिए रिटर्न को अधिकतम करने के लिए कई कर सुधार पेश करने का भी निर्णय लिया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025 पेश करते हुए कहा कि एक नया आयकर विधेयक - एक प्रत्यक्ष कर संहिता जिसका उद्देश्य व्यक्तिगत करदाताओं के लिए अनुपालन को सरल बनाना है. इस अगले सप्ताह पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नया कानून समझने में आसान होगा और इससे कर मुकदमेबाजी भी कम होगी.
एक अन्य प्रमुख कदम के तहत वित्त मंत्री ने घोषणा की कि बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को 74 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी किया जाएगा.
वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार ने करदाताओं की सुविधा के लिए कई सुधारों को लागू किया है, जिसमें फेसलेस मूल्यांकन भी शामिल है.
सीतारमण ने सरकार द्वारा करदाताओं के लिए चार्टर’ लाने, रिटर्न प्रक्रिया में तेजी लाने और करीब 99 फीसदी आयकर रिटर्न’ स्व-मूल्यांकन पर आधारित होने का भी उल्लेख किया. सरकार पहले विश्वास करो, बाद में जांच करो’’ की अवधारणा को आगे बढ़ाने के लिए अगले सप्ताह संसद में नया आयकर विधेयक पेश करेगी.
उम्मीद है कि इस विधेयक से वर्तमान आयकर (आई-टी) कानून सरल हो जाएगा तथा इसे समझना आसान हो जाएगा.
हालांकि वर्तमान में वित्त मंत्री ने भारत के लाखों गरीबों के लिए बड़ी राहत की पेशकश की. उन्होंने घोषणा की कि नई व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये तक की मानक कटौती सहित 12.75 लाख रुपये पर कोई आयकर देय नहीं होगा.