हैदराबाद: रोशन एंड्रयूज की डेब्यू हिंदी फिल्म 'देवा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और साउथ की खूबसूरत हसीना पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म शुरुआती अनुमान के अनुसार, 'देवा' ने 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की तुलना में कम कमाई की है.
'देवा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
सैकनिल्क के अनुसार, शाहिद को मुख्य पुलिस अधिकारी के रूप में देखने वाली एक्शन ड्रामा 'देवा' ने अपने पहले दिन भारत में 5 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह संख्या उनकी पिछली फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की ओपनिंग की तुलना से भी कम है. 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने बॉक्स ऑफिस पर 6.7 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी. इससे पहले उनकी फिल्म जर्सी ने 3.2 करोड़ रुपये कमाए थे. शाहिद की सबसे बड़ी ओपनर कबीर सिंह रही है. इस फिल्म ने 20.21 करोड़ रुपये कमाए थे.
'देवा' बनाम 'स्काई फोर्स'
'देवा' को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार-वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' का भी सामना करना पड़ रहा है. 'स्काई फोर्स' पिछले हफ्ते 24 जनवरी को रिलीज हुई थी. इन 8 दिनों में अक्षय कुमार स्टारर ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर ली है.
'देवा' रिव्यू
रिव्यू की बात करें तो 'देवा' को दर्शकों और आलोचकों से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है. यह मेकर्स के लिए एक बड़ी चिंता हो गई है. इसके अलावा, 'देवा' की खराब शुरुआत को रीमेक भी माना जा सकता है. बता दें, 'देवा' रोशन एंड्रयूज की 2013 में रिलीज हुई फिल्म मुंबई पुलिस का आधिकारिक रूपांतरण है.
शाहिद कपूर का वर्क फ्रंट
शाहिद कपूर आखिरी बार कृति सेनन के साथ तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे. फिल्म में उन्हें एक लव बॉय अवतार में देखा गया था. उस फिल्म के बाद 'देवा' शाहिद कपूर के फैंस के लिए एक सौगात है क्योंकि इस फिल्म में एक उग्र और निडर के किरदार में नजर आ रहे है. फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है.