भरतपुर. जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव परसवाड़ा में शादी के 7 दिन बाद ही एक लुटेरी दुल्हन खाने में नशे की दवा मिलाकर घर से नकदी और जेवरात लूटकर फरार हो गई थी. घटना के संबंध में पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज कराया. पड़ताल में सामने आया कि लुटेरी दुल्हन ने यहां लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद जिले के गढ़ी बाजना के गांव कोढ़ापुरा में फिर से शादी कर ली और वहां से भी भाग निकली. पुलिस ने कई दिनों की जांच के बाद आरोपी लुटेरी दुल्हन को भरतपुर के हीरादास बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया.
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि 13 जुलाई को परसवाड़ा निवासी परिवादी नैम सिंह (33 वर्ष) पुत्र वीरी सिंह लखनपुर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट में लिखा कि उसके छोटे भाई सोहन सिंह पुत्र वीरी सिंह की शादी 16 जून को उत्तर प्रदेश के कासगंज निवासी रजनी (23 वर्ष) के साथ हुई थी, जिसने शादी के सात दिन बाद 23 जून की रात में खाने में बेहोशी की दवा मिला दी, जिसको खाकर वो व उसके परिजन अचेत हो गए.
पढ़ें :जयपुर के फुलेरा से लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, नावां के साठ्या गैंग से है कनेक्शन, 25 लाख रुपए ठगे - Robber bride arrested
जब घर के सभी लोग बेहोश हो गए तो आरोपी नवबधु सोने-चांदी के जेवरात व एक लाख 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गई. परिजनों को सुबह होश आने पर इस वारदात का पता चला. नैम सिंह ने नववधु के भाई नवीन को फोन पर बात की तो उसने कहा कि खाते में 70 हजार रुपये डाल दो. मैं इसको लेकर आपके घर आ रहा हूं. नैम सिंह ने 70 हजार रुपये उसके खाते में डाल दिए. पैसे जमा होते ही नवीन ने अपना फोन बंद कर लिया. इसके बाद पीड़ित ने धौलपुर निवासी बिचौलिया रामावतार को फोन किया तो उसने कहा कि मैं उनको नहीं जानता हूं.
पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पड़ताल में पता चला कि आरोपी लुटेरी दुल्हन रजनी ने जिले के गढ़ी बाजना क्षेत्र के गांव कौढापुरा में फिर से किसी अन्य से शादी कर ली है. कौढापुरा पहुंच कर जानकारी की तो परिवारीजनों ने बताया कि यहां से रजनी कहीं चली गई है. मुखबिर की सूचना पर उत्तर प्रदेश के एटा के गांव कुटैना निवासी आरोपी लुटेरी दुल्हन विलमेश उर्फ रजनी पुत्री कालीचरन को भरतपुर के हीरादास बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से रुपये, जेवरात और अन्य मुलजिमों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है. जांच में सामने आया है कि लुटेरी दुल्हन एवं उसका पूरा गिरोह ऐसे ही लोगों को शादी करवाकर और झांसा देकर लूटने का काम करते हैं.