राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में गौ तस्करी: ट्रोले को 25 किमी पीछा कर पकड़ा पुलिस ने, 18 गायें मिली मृत, तस्कर हुए फरार - Cow Smuggling in Dausa - COW SMUGGLING IN DAUSA

दौसा के सलेमपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गौ तस्करी की सूचना पर नाकेबंदी की. हालांकि लगातार चकमा देने के बाद तस्कर अपने ट्रोले को छोड़ फरार हो गए. पुलिस ने ट्रोले को पकड़ लिया. इसमें 18 गायें मृत मिली.

Cow Smuggling in Dausa
दौसा में गौ तस्करी (ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 7, 2024, 5:55 PM IST

दौसा: दौसा पुलिस ने ट्रोले में बेरहमी से भरी गायों और सांडों को गौ तस्करों के चुंगल से आजाद करवा लिया. लेकिन ट्रोले में कैद 3 दर्जन से अधिक गाय और सांडों में 18 गायें मृत मिली. वहीं पुलिस ने अन्य गायों और सांडों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर दौसा गौशाला में छुड़वा दिया है.

जिले के सलेमपुर थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि रात को सूचना मिली कि गौ तस्कर एक ट्रोले में खोहर्रा कुटतकपुर से गायों को भरकर ले जा रहे हैं. इस दौरान सूचना मिलने पर सलेमपुर थाना पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई. ऐसे में एक ट्रोला सांथा रोड़ की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया.

पढ़ें:पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, भागने के चक्कर में लोहे के एंगल से टकराई कार, चार घायल - Cattle Smuggling

रोकने का इशारा करने पर चालक ने ट्रोला दौड़ाया: इस दौरान पुलिस ने चालक को ट्रोले को रोकने के लिए इशारा किया. लेकिन चालक ने ट्रोला महुवा की तरफ दौड़ा दिया. ऐसे में पुलिस ने ट्रोले का पीछा शुरू किया. साथ ही महुवा की तरफ नाकाबंदी कर दी. इसकी जानकारी लगने पर चालक ने फिर से ट्रोला को हिंडौन की तरफ घुमा दिया. लेकिन खोहर्रा मुल्ला चौकी पर नाकाबंदी करने के कारण फिर से गौ तस्करों ने ट्रोले को सांथा रोड़ की तरफ मोड़ दिया. वहीं सलेमपुर पुलिस लगातार गौ तस्करों का पीछा करती रही. साथ ही गौ तस्करों को पकड़ने के लिए महुवा थाना पुलिस ने भी नाकाबंदी कर दी.

पढ़ें:रात के अंधेरे में गलियों में घूमने वाली गायों को पकड़ करते तस्करी, दो गौ तस्कर गिरफ्तार

ट्रोला छोड़कर फरार हुए गौ तस्कर: ऐसे में सांथा और खोहर्रा मुल्ला के बीच खुद को घिरा देखकर गौ तस्कर ट्रोले को बीच रोड पर पहाड़ी के पास छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. ऐसे में करीब 25 किलोमीटर पीछा करने के बाद एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ट्रोले को पकड़ा. थाना प्रभारी ने बताया कि गौ तस्कर रोड किनारे बाजरे की फसल में कूदकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.

पढ़ें:गौ तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, तीन गौ तस्कर गिरफ्तार - 3 cow smugglers arrested

18 गौवंश मिला मृत:थाना प्रभारी के अनुसार ट्रोले में 40 गाय-सांडों को गौ तस्करों ने ठूंस-ठूंसकर भरा था. जिसके कारण 18 गायों की दम घुटने से मौत हो गई. वहीं अन्य घायल गायों और सांडों का इलाज करवाकर दौसा गौशाला में छुड़वा दिया है. साथ ही अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details