दौसा: दौसा पुलिस ने ट्रोले में बेरहमी से भरी गायों और सांडों को गौ तस्करों के चुंगल से आजाद करवा लिया. लेकिन ट्रोले में कैद 3 दर्जन से अधिक गाय और सांडों में 18 गायें मृत मिली. वहीं पुलिस ने अन्य गायों और सांडों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर दौसा गौशाला में छुड़वा दिया है.
जिले के सलेमपुर थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि रात को सूचना मिली कि गौ तस्कर एक ट्रोले में खोहर्रा कुटतकपुर से गायों को भरकर ले जा रहे हैं. इस दौरान सूचना मिलने पर सलेमपुर थाना पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई. ऐसे में एक ट्रोला सांथा रोड़ की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया.
रोकने का इशारा करने पर चालक ने ट्रोला दौड़ाया: इस दौरान पुलिस ने चालक को ट्रोले को रोकने के लिए इशारा किया. लेकिन चालक ने ट्रोला महुवा की तरफ दौड़ा दिया. ऐसे में पुलिस ने ट्रोले का पीछा शुरू किया. साथ ही महुवा की तरफ नाकाबंदी कर दी. इसकी जानकारी लगने पर चालक ने फिर से ट्रोला को हिंडौन की तरफ घुमा दिया. लेकिन खोहर्रा मुल्ला चौकी पर नाकाबंदी करने के कारण फिर से गौ तस्करों ने ट्रोले को सांथा रोड़ की तरफ मोड़ दिया. वहीं सलेमपुर पुलिस लगातार गौ तस्करों का पीछा करती रही. साथ ही गौ तस्करों को पकड़ने के लिए महुवा थाना पुलिस ने भी नाकाबंदी कर दी.