ETV Bharat / bharat

क्यों सस्पेंड होता है आधार कार्ड और कैसे करें एक्टिव ? जानें पूरा प्रॉसेस - AADHAR CARD

अगर आपको आधार अपडेट करने का मैसेज मिला है तो इसका मतलब है कि आपकी पर्सनल डिटेल में खामियां पाई गई हैं.

Aadhar card
आधार कार्ड कैसे करें एक्टिव (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 17 hours ago

नई दिल्ली: आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए एक अहम दस्तावेज बन चुका है. सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से लेकर बैंकिंग सेवाओं तक आधार की जरूरत होती है. आधार के बिना आपके लिए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना मुश्किल हो जाता है.

इतना ही नहीं अगर किसी के आधार में कोई गलती या गलत जानकारी हो तो यह आपके लिए बड़ी समस्या बन सकती है यहां तक उसे सस्पेंड भी किया जा सकता है. ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड सस्पेंड हो गया है तो आप इसका इस्तेमाल ऐसे किसी भी काम के लिए नहीं कर पाएंगे जिसके लिए आपको आधार को डॉक्यूमेंट प्रूफ के तौर पर जमा करना होगा.

नामांकन केंद्र जाएं
अगर आपको अपडेट मिला है कि आपका आधार निलंबित कर दिया गया है और आपको अपडेट करने के लिए कहा गया है, तो इसका मतलब है कि आपकी पर्सनल डिटेल में खामियां हैं. हालांकि, निलंबित आधार कार्ड समस्या को आसानी से हल किया जा सकता है. अगर अगर आपका आधार सस्पेंड हो गया है, तो आप इसे नामांकन केंद्रों पर जाकर अपडेट कर सकते हैं.

एनरोलमेंट अपडेट प्रोसेस का पालन करें
गौरतलब है कि आपको वही जानकारी अपडेट करवानी होगी होगी, जो आपको UIDAI द्वारा भेजे गए मैसेज में दी गई है.इसके लिए आपको स्थायी नामांकन केंद्र में आपको UIDAI द्वारा मांगे गए आवश्यक दस्तावेज प्रदान करने होंगे और एनरोलमेंट अपडेट प्रोसेस का पालन करना होगा.

कब निलंबित होता है आधार?
आधार कार्ड निलंबित स्थिति आमतौर पर तब आती है जब आपके आधार में किसी तरह से फिंगरप्रिंट गायब होती हैं या कोई दस्तावेज में समस्या हो सकती है. इन दोनों मामलों में UIDAI आपके आधार कार्ड को निलंबित कर देगा.

जब आपको आधार निलंबित मैसेज मिलता है, तो बस आधार स्थायी नामांकन केंद्र पर जाएं और अपना बायोमेट्रिक अपडेट दें या अपना मूल आईडी प्रमाण प्रदान करें. आपका आधार एक सप्ताह के भीतर एक्टिव हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- पीएम स्वनिधि योजना: आधार कार्ड लाएं, 50 हजार रुपये का लोन पाएं, न गांरटी की जरूरत न कोई डॉक्यूमेंट का झंझट

नई दिल्ली: आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए एक अहम दस्तावेज बन चुका है. सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से लेकर बैंकिंग सेवाओं तक आधार की जरूरत होती है. आधार के बिना आपके लिए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना मुश्किल हो जाता है.

इतना ही नहीं अगर किसी के आधार में कोई गलती या गलत जानकारी हो तो यह आपके लिए बड़ी समस्या बन सकती है यहां तक उसे सस्पेंड भी किया जा सकता है. ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड सस्पेंड हो गया है तो आप इसका इस्तेमाल ऐसे किसी भी काम के लिए नहीं कर पाएंगे जिसके लिए आपको आधार को डॉक्यूमेंट प्रूफ के तौर पर जमा करना होगा.

नामांकन केंद्र जाएं
अगर आपको अपडेट मिला है कि आपका आधार निलंबित कर दिया गया है और आपको अपडेट करने के लिए कहा गया है, तो इसका मतलब है कि आपकी पर्सनल डिटेल में खामियां हैं. हालांकि, निलंबित आधार कार्ड समस्या को आसानी से हल किया जा सकता है. अगर अगर आपका आधार सस्पेंड हो गया है, तो आप इसे नामांकन केंद्रों पर जाकर अपडेट कर सकते हैं.

एनरोलमेंट अपडेट प्रोसेस का पालन करें
गौरतलब है कि आपको वही जानकारी अपडेट करवानी होगी होगी, जो आपको UIDAI द्वारा भेजे गए मैसेज में दी गई है.इसके लिए आपको स्थायी नामांकन केंद्र में आपको UIDAI द्वारा मांगे गए आवश्यक दस्तावेज प्रदान करने होंगे और एनरोलमेंट अपडेट प्रोसेस का पालन करना होगा.

कब निलंबित होता है आधार?
आधार कार्ड निलंबित स्थिति आमतौर पर तब आती है जब आपके आधार में किसी तरह से फिंगरप्रिंट गायब होती हैं या कोई दस्तावेज में समस्या हो सकती है. इन दोनों मामलों में UIDAI आपके आधार कार्ड को निलंबित कर देगा.

जब आपको आधार निलंबित मैसेज मिलता है, तो बस आधार स्थायी नामांकन केंद्र पर जाएं और अपना बायोमेट्रिक अपडेट दें या अपना मूल आईडी प्रमाण प्रदान करें. आपका आधार एक सप्ताह के भीतर एक्टिव हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- पीएम स्वनिधि योजना: आधार कार्ड लाएं, 50 हजार रुपये का लोन पाएं, न गांरटी की जरूरत न कोई डॉक्यूमेंट का झंझट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.