नई दिल्ली: दिल्ली के मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. जहां सुबह-शाम ठंड महसूस हो रही है, वहीं दिन में तेज धूप गर्मी का एहसास करा रही है. रविवार सुबह 8 बजे दिल्ली का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
इससे पहले शनिवार को आसमान साफ रहा. इस दौरान अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस, (सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक) दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक) दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर 76 से 25 प्रतिशत रहा. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार सुबह स्मॉग देखे जाने की संभावना है. आने वाले दिनों में भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में इजाफा देखा जा सकता है. 10-11 फरवरी को न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. उसके बाद फिर तापमान में आंशिक कमी का अनुमान है. 16 फरवरी तक अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार सुबह सात बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 185 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 130, गुरुग्राम में 109, गाजियाबाद में 91, ग्रेटर नोएडा में 99 और नोएडा में एक्यूआई 94 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो अलीपुर में 133 आनंद विहार में 158, अशोक विहार में 155, बवाना में 181, बुराड़ी क्रॉसिंग में 137, चांदनी चौक में 150, मथुरा रोड में एक्यूआई 120 दर्ज किया गया.
डॉ. करणी सिंह 135, द्वारका सेक्टर 8 में 151, आईजीआई एयरपोर्ट पर 113, दिलशाद गार्डन में 111, जहांगीरपुरी में 169, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 125, लोधी रोड में 131, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 141, मंदिर मार्ग में 135, एनएसआईटी द्वारका में 171, ओखला फेज टू में 144, पटपड़गंज में 149, पंजाबी बाग में 166, आरके पुरम में 144, शादीपुर में 140, रोहिणी में 183, विवेक विहार में 144, वजीरपुर में एक्यूआई 178 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-
NHRC ने दिल्ली में इस सर्दी के मौसम में 56 दिन में 474 बेघर व्यक्तियों की मौत का स्वतः संज्ञान लिया
जम्मू-कश्मीर: बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठिठुरन, कई इलाकों में छाए रहेंगे बादल