जोहान्सबर्ग : सनराइजर्स ईस्टर्न केप और मुंबई इंडियंस केप टाउन के बीच शनिवार देर रात को यहां, वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में SA20 के फाइनल मैच खेला गया. इस महामुकाबले में एमआई केप टाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 76 रनों से हराकर पहली बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया. खिताबी मुकाबले में मिली इस हार के साथ ही पहले दोनों सीजन की चैंपियन सनराइजर्स की टीम खिताब की हैट्रिक बनाने से चूक गई.
MI केपटाउन बनी SA20 2025 चैंपियन
मुंबई इंडियंस केपटाउन के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वैन डेर डुसेन (23) और रयान रिकेल्टन (33) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर एमआई केपटाउन को एक शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद कॉनर एस्टरहुइज़न (39), जॉर्ज लिंडे (20) और डेवाल्ड ब्रेविस (38) की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 181 का स्कोर बनाया, जो SA20 फाइनल में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.
HISTORY WRITTEN IN GOLD! 🏆💙 @MICapeTown reign supreme as the new Betway SA20 champions! What a season, what a final!#BetwaySA20Final #MICTvSEC #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/UQPoK3fCNN
— Betway SA20 (@SA20_League) February 8, 2025
MI केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 76 रनों से हराया
MI केपटाउन द्वारा दिए गए इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी काव्या मारन की सनराइजर्स ईस्टर्न केप की शुरुआत बेहद खराब रहीं. एमआई के दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दूसरे ओवर में ही सनराइजर्स के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड बेडिंघम (5) को जॉर्ज लिंडे के हाथों कैच आउट कराकर उसे पहले झटका दे दिया. इसके बाद टोनी डी ज़ोरज़ी (26) और टॉम एबेल (30) ने सनराइजर्स की पारी को संभाला, लेकिन, इन दोनों बल्लेबाजों को किसी अन्य का साथ नहीं मिला.
MI CAPE TOWN are your 2025 #BetwaySA20 CHAMPIONS! 🏆 #BetwaySA20Final #MICTvSEC #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/UVn37CeHPu
— Betway SA20 (@SA20_League) February 8, 2025
कप्तान एडेन मार्कराम को 6 रन के निजी स्कोर पर लेफ्ट ऑर्म स्पिनर जॉर्ज लिंडे ने अपना शिकार बनाया. रबाडा के 4 विकेट और बोल्ट-लिंडे के 2-2 विकेट के बदौलत एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स को 18.4 ओवर में 105 रन के स्कोर पर समेट दिया और पहली बार SA20 खिताब अपने नाम कर लिया.
𝐏𝐎𝐕 - That #BetwaySA20 𝒔𝒆𝒂𝒔𝒐𝒏 3-𝒘𝒊𝒏𝒏𝒊𝒏𝒈 𝒎𝒐𝒎𝒆𝒏𝒕 🏆 #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/VKJFBaAC2t
— Betway SA20 (@SA20_League) February 8, 2025
ट्रेंट बोल्ट रहे जीत के हीरो
एमआई केपटाउन के इस जीत के हीरो स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट रहे. दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें SA20 2025 फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.
A truly brilliant spell of bowling earns Trent Boult the Player of the Match award 🏅 #BetwaySA20Final #MICTvSEC #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/pmAad5DgGK
— Betway SA20 (@SA20_League) February 8, 2025
तेज गेंदबाज रबाडा ने भी 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. लेकिन, वह बोल्ट ही थे जिन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया. रन रेट को बढ़ाने के चक्कर में बल्लेबाजों ने गलत शॉट्स खेले और अपने जल्दी-जल्दी अपने विकेट गंवाकर 182 रन के लक्ष्य से काफी पीछे रह गए.
The #BetwaySA20 trophy will be heading home with MI Cape Town 🏆 #BetwaySA20Final #MICTvSEC #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/gGZTXHVOTn
— Betway SA20 (@SA20_League) February 8, 2025