बहरोड : बहरोड-अलवर मार्ग पर कारोडा गांव के पास साहबी नदी पर बना पुल छतिग्रस्त होने की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पीडब्ल्यूडी और राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम (RSRDC) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए.
RSRDC परियोजना निदेशक मनु श्रीवास्तव ने बताया कि पुल छतिग्रस्त होने की सूचना मिली है. इसकी मरम्मत करने की तैयारी भी कर रहे थे. पुल का आधा हिस्सा डैमेज हो गया है. भारी वाहनों को ऊपर जाने से रोका गया है. जल्द ही पुलिया ठीक हो जाएगी. ग्रामीणों की ओर से कोई सूचना नहीं मिली थी, लेकिन जैसे ही इसकी सूचना मिली तो हमारे उच्च अधिकारी भी पुल को देखकर गए हैं. इसकी कार्रवाई भी कर रहे हैं. आज अचानक से ही इसमें क्रैक आ गया. फिलहाल एक साइड बैरियर लगा दिया है, ताकि कोई जनहानि न हो सके. गुरुवार सुबह से ही मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं. पार्वती नदी पर खातौली में बने पुल का काम पूरा, अब बारिश में नहीं टूटेगा कोटा श्योपुर का सम्पर्क
फिलहाल रात में भारी वाहनों का निकलना बंद कर दिया है. छोटे वाहनों को नहीं रोका गया है. इस पुल को बने 35 साल हो गए हैं. मियाद करीब 40 साल की होती है. इसके बाद इसका मेंटेनेंस होना जरूरी है. ऐसे में इसका मेंटेनेंस कर देंगे और पब्लिक पुल पर आराम से सफर कर सकेगी. मौके पर टोल प्रबंधन, पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं.