राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रेन से बचने के लिए गोरम घाट रेलवे पुल से दंपती ने लगाई छलांग, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो - Couple Jumped From Railway Bridge - COUPLE JUMPED FROM RAILWAY BRIDGE

Couple Jumped From Railway Bridge, राजस्थान के गोरम घाट रेलवे पुल से एक कंपल ने छलांग लगा दी. कंपल शनिवार दोपहर के दौरान पुल पर सेल्फी ले रहा था, तभी तेज रफ्तार में ट्रेन आ गई. इससे घबरा कर पति-पत्नी ने 90 फीट गहरी खाई में छलांग लगा दी. इस हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Couple Jumped From Railway Bridge
रेलवे पुल से दंपती ने लगाई छलांग (ETV BHARAT Rajsamand)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 13, 2024, 11:06 PM IST

गोरम घाट रेलवे पुल से दंपती ने लगाई छलांग (ETV BHARAT Rajsamand)

राजसमंद.राजस्थान के राजसमंद व पाली जिले की सीमा पर स्थित गोरम घाट रेलवे पुल से एक कंपल ने छलांग लगा दी. कंपल शनिवार दोपहर के दौरान पुल पर सेल्फी ले रहा था, तभी अचानक तेज रफ्तार में मीटरगेज ट्रेन आ गई. ऐसे में ट्रेन से बचने के लिए पति-पत्नी ने 90 फीट गहरी खाई में छलांग लगा दी. इस हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें पहले फुलाद अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पति को जोधपुर रेफर कर दिया, जबकि घायल पत्नी का बांगड़ अस्पताल पाली में इलाज चल रहा है.

अजमेर रेलवे मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सुनील कुमार महला ने बताया कि पाली जिले के बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के कलालों की पिपलियां (बगड़ी नगर) निवासी राहुल मेवाड़ा (22) उसकी पत्नी जाह्नवी (20) के साथ शनिवार को बाइक से गोरम घाट घूमने आया था. जाह्नवी की बहन और बहनोई भी उनके साथ गए थे. गोरम घाट पहुंचने पर वहां मीटरगेज ट्रेन के लिए बने हेरिटेज पुल पर दोनों फोटो शूट कर रहे थे. तभी देवगढ़ की तरफ से अचानक ट्रेन आ गई, जिसे देखकर राहुल और जाह्नवी घबरा गए और दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर पुल से छलांग लगा दी.

इसे भी पढ़ें -ट्रैक पर पड़ा था बिजली का तार, लोको पायलट की सतर्कता से बची रेल यात्रियों की जान

रेलवे पुल के नीचे करीब 90 फीट गहरी खाई है, जिसमें दोनों कूद गए. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उसी ट्रेन से पहले फुलाद रेलवे स्टेशन लाया गया. वहां से एंबुलेंस से मारवाड़ जंक्शन और फिर सोजत सिटी हॉस्पिटल लाया गया. हालत गंभीर होने पर राहुल को सोजत से जोधपुर रेफर कर दिया गया. उसकी रीड की हड्डी में गहरी चोट आई. वहीं, जाह्नवी का एक पैर फ्रैक्चर हो गया है. उसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घायल जाह्नवी की साथ उसकी बहन और बहनोई भी गए थे. हादसे के समय वे भी पुल पर ही खड़े थे और जाह्नवी-राहुल की तस्वीरें ले रहे थे.

जाह्नवी को दो माह पहले ही भेजा था ससुराल :जाह्नवी की चचेरी बहन गायत्री ने बताया कि जाह्नवी की करीब डेढ़ साल पहले राहुल से शादी हुई थी. दो महीने पहले ही जाह्नवी को ससुराल भेजा था. इस हादसे के बाद परिवार के सभी लोग परेशान हो गए.

लोको पायलट ने ब्रेक लगा रोक दी ट्रेन :अजमेर रेलवे मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सुनील कुमार महला ने बताया कि पुल पर कंपल को देखकर लोको पायलट ने ट्रेन का ब्रेक लगा दिया था. ट्रेन पुल पर जाकर रुक गई, लेकिन ट्रेन को पास आता देखकर दोनों घबरा गए और पुल से नीचे कूद गए. ट्रेन के पुल पर चलना गलत है. इसके लिए प्रशासन की ओर से आगाह भी किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details