ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर: राज्य सरकार ने स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया से किया 'सैलेरी पैकेज’ पर एमओयू - MOU OF POLICE SALARY PACKAGE

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में राजस्थान पुलिस एवं स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के मध्य पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए 'सैलेरी पैकेज' को लेकर एमओयू हुआ.

MOU OF POLICE SALARY PACKAGE
राज्य सरकार का एसबीआई से एमओयू (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 20, 2024, 6:39 PM IST

जयपुर: राज्य पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश की भजनलाल सरकार ने राजस्थान पुलिस और स्टेट बैंक आफ इंडिया के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित किया. मुख्यमंत्री निवास पर सीएम भजनलाल की मौजूदगी में राजस्थान पुलिस एवं स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के मध्य 'राजस्थान पुलिस सैलेरी पैकेज' पर एमओयू हुआ. इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों के कल्याण की दिशा में किया गया यह एमओयू अहम कड़ी साबित होगा. राज्य सरकार आने वाले समय में राजस्थान पुलिस के कार्मिकों के कल्याण के लिए और भी आवश्यक कदम उठाती रहेगी.

मिलेगी सहायता राशि: मुख्यमंत्री की उपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आयोजना डॉ प्रशाखा माथुर एवं एसबीआई की महाप्रबन्धक नेटवर्क प्रथम रितु गौड़ ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए. इस नवीन एमओयू द्वारा प्रदत्त सैलेरी पैकेज में देय आर्थिक परिलाभ, पूर्व में दिए जा रहे परिलाभों से काफी अधिक हैं. राजस्थान पुलिस में कार्यरत पुलिस और मंत्रालयिक कर्मियों को यह परिलाभ प्राप्त होंगे. इस अवसर पर रितु गौड़ ने कहा कि एसबीआई की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 20 लाख रुपए एवं राजस्थान पुलिस कल्याण निधि में 30 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.

पढ़ें: राजस्थान पुलिस-एसबीआई के बीच सैलेरी पैकेज के लिए एमओयू निष्पादित

यह होगा नवीन पैकेज: नवीन एमओयू के अनुसार, राजस्थान पुलिस में कार्यरत पुलिस एवं मंत्रालयिक कर्मियों को दुर्घटना में मृत्यु होने पर 1 करोड़ 20 लाख रुपए, स्थाई विकलांगता की दशा में 1 करोड़ 10 लाख रुपए, साथ ही स्थाई आंशिक विकलांगता पर 80 लाख रुपए का परिलाभ दिया जाएगा. वहीं, हवाई यात्रा में दुर्घटना होने पर 2 करोड़ 70 लाख रुपए, प्लास्टिक सर्जरी अथवा बर्न के प्रकरणों में 10 लाख रुपए, एयर एम्बुलेंस के लिए 10 लाख रुपए और एम्बुलेंस के लिए 50 हजार रुपए का भुगतान देय होगा. ये समस्त परिलाभ ऑन ड्यूटी और ऑफ ड्यूटी दोनों स्थितियों में देय होंगे.

पढ़ें: बांसवाड़ाः पुलिस के अधिकारी और जवान भी जुड़ेंगे सैलेरी पैकेज से, मिलेंगे रुपे प्लेटिनम कार्ड - पुलिस मुख्यालय का निर्देश

ये रहे मौजूद: बता दें कि पुलिस में कार्यरत पुलिस और मंत्रालयिक कर्मियों की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए दुर्घटना इत्यादि में मृत्यु हो जाती है. इन कार्मिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए यह नवीन एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है. एमओयू साइन के दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, पुलिस महानिदेशक यूआर साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) शिखर अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवाएं हेमन्त प्रियदर्शी, पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस संजय कुमार अग्रवाल सहित पुलिस विभाग और एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे.

जयपुर: राज्य पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश की भजनलाल सरकार ने राजस्थान पुलिस और स्टेट बैंक आफ इंडिया के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित किया. मुख्यमंत्री निवास पर सीएम भजनलाल की मौजूदगी में राजस्थान पुलिस एवं स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के मध्य 'राजस्थान पुलिस सैलेरी पैकेज' पर एमओयू हुआ. इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों के कल्याण की दिशा में किया गया यह एमओयू अहम कड़ी साबित होगा. राज्य सरकार आने वाले समय में राजस्थान पुलिस के कार्मिकों के कल्याण के लिए और भी आवश्यक कदम उठाती रहेगी.

मिलेगी सहायता राशि: मुख्यमंत्री की उपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आयोजना डॉ प्रशाखा माथुर एवं एसबीआई की महाप्रबन्धक नेटवर्क प्रथम रितु गौड़ ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए. इस नवीन एमओयू द्वारा प्रदत्त सैलेरी पैकेज में देय आर्थिक परिलाभ, पूर्व में दिए जा रहे परिलाभों से काफी अधिक हैं. राजस्थान पुलिस में कार्यरत पुलिस और मंत्रालयिक कर्मियों को यह परिलाभ प्राप्त होंगे. इस अवसर पर रितु गौड़ ने कहा कि एसबीआई की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 20 लाख रुपए एवं राजस्थान पुलिस कल्याण निधि में 30 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.

पढ़ें: राजस्थान पुलिस-एसबीआई के बीच सैलेरी पैकेज के लिए एमओयू निष्पादित

यह होगा नवीन पैकेज: नवीन एमओयू के अनुसार, राजस्थान पुलिस में कार्यरत पुलिस एवं मंत्रालयिक कर्मियों को दुर्घटना में मृत्यु होने पर 1 करोड़ 20 लाख रुपए, स्थाई विकलांगता की दशा में 1 करोड़ 10 लाख रुपए, साथ ही स्थाई आंशिक विकलांगता पर 80 लाख रुपए का परिलाभ दिया जाएगा. वहीं, हवाई यात्रा में दुर्घटना होने पर 2 करोड़ 70 लाख रुपए, प्लास्टिक सर्जरी अथवा बर्न के प्रकरणों में 10 लाख रुपए, एयर एम्बुलेंस के लिए 10 लाख रुपए और एम्बुलेंस के लिए 50 हजार रुपए का भुगतान देय होगा. ये समस्त परिलाभ ऑन ड्यूटी और ऑफ ड्यूटी दोनों स्थितियों में देय होंगे.

पढ़ें: बांसवाड़ाः पुलिस के अधिकारी और जवान भी जुड़ेंगे सैलेरी पैकेज से, मिलेंगे रुपे प्लेटिनम कार्ड - पुलिस मुख्यालय का निर्देश

ये रहे मौजूद: बता दें कि पुलिस में कार्यरत पुलिस और मंत्रालयिक कर्मियों की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए दुर्घटना इत्यादि में मृत्यु हो जाती है. इन कार्मिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए यह नवीन एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है. एमओयू साइन के दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, पुलिस महानिदेशक यूआर साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) शिखर अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवाएं हेमन्त प्रियदर्शी, पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस संजय कुमार अग्रवाल सहित पुलिस विभाग और एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.