दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच के दौरान बड़ा झटका लगा है. यह झटका भारत को तब लगा जब टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पैर में समस्या के चलते मैदान से बाहर हो गए. वह नई गेंद के साथ सिर्फ 3 ओवर डालकर मैदान से बाहर चल गए.
शमी पैर में समस्या के बाद मैदान से हुए बाहर
इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत के लिए नई गेंद से गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी ने की, जबकि पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और इमाम उल हक ने पारी की शुरुआत की थी. इस मैच में शमी अब तक 3 ओवर डाल पाए हैं. उन्होंने अपनी 18 बॉल में 13 रन दिए.
जब वह अपना तीसरा ओवर डाल रहे थे, तब उनके दाएं पैर की एड़ी में कुछ दिक्कत हुई. इसके बाद फिजियो मैदान पर आए और उन्होंने शमी की परेशानी का जायजा लिया. इसके बाद शमी तीसरा ओवर पूरा करके मैदान के बाहर चले गए.
Hardik Pandya with the first wicket ✅
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
Updates ▶️ https://t.co/llR6bWz3Pl#TeamIndia | #PAKvIND | #ChampionsTrophy | @hardikpandya7 pic.twitter.com/1dIpPP02VK
भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच में दो पेसर हर्षित राणा और मोहम्मद शमी के साथ उतरी है. अब शमी का इस तरह बाहर हो जाना टीम के लिए चिंता का विषय है. पाकिस्तान ने अब तक इस मैच में 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 50 के पार का आंकड़ा पार कर लिया है.
भारत पाकिस्तान की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
पाकिस्तान : इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद