भुवनेश्वर: ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने भाजपा सरकार के नए बजट पर तंज कसा है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार राज्य को आगे ले जाने के बजाय उल्टी दिशा में धकेल रही है. पटनायक ने भाजपा पर ओडिशा में वास्तविक विकास के बजाय सिर्फ नाम और रंग बदलने की राजनीति करने का आरोप लगाया. पटनायक ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कई आरोप लगाये.
नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया पर लिखा, "नया बजट पेश करने के लिए भाजपा सरकार को बधाई। डबल इंजन वाली भाजपा सरकार, जिसे ओडिशा को आगे ले जाना था, अब उल्टी दिशा में जा रही है। ओडिशा जो पहले परिवर्तन के लिए जाना जाता था, अब केवल नाम और रंग बदलने के लिए जाना जाता है."
ऋण का बोझ बढ़ रहाः पटनायक ने कहा कि बीजद सरकार के दौरान ओडिशा हमेशा सबसे ज्यादा विकास वाला राज्य बना रहा. लेकिन डबल इंजन सरकार ने इस वर्ष विकास दर को 10 प्रतिशत से घटाकर 8 प्रतिशत कर दिया है. बीजेडी सुप्रीमो ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले बजट में कमी आई है. पटनायक ने कहा कि ओडिशा का ऋण बोझ इस साल 46,000 करोड़ से अधिक हो गया है. प्रति व्यक्ति ऋण का बोझ बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इससे राज्य के वित्त पर बोझ पड़ेगा. कल्याणकारी योजनाओं के लिए कम पैसा बचेगा.
उन्होंने कहा, "जब हम महंगाई को ध्यान में रखते हैं तो बजट में 2.77 लाख करोड़ से 2.90 लाख करोड़ की वृद्धि पिछले बजट की तुलना में कम वास्तविक संख्या दर्शाती है. इससे पता चलता है कि सरकार को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि राज्य के राजस्व आधार को कैसे बढ़ाया जाए."
Congratulations to the BJP Government on presenting a new budget. The Double Engine BJP Government, which was supposed to take #Odisha forward seems to be now going in reverse direction. Odisha which was known for transformation earlier is now known only for changing name and… pic.twitter.com/8wMejMmgVV
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) February 21, 2025
बीजद का धन्यवाद करने को कहाः पटनायक ने कहा कि भाजपा ने ओडिशा में लोगों से यह वादा करके सरकार बनाई थी कि डबल इंजन सरकार से दोहरा लाभ मिलेगा. लेकिन यह दोहरी मुसीबत साबित हुई. केंद्र सरकार से अनुदान के रूप में मिलने वाली राशि में पिछले वर्षों की तुलना में कोई वृद्धि नहीं हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार को अपनी पूर्ववर्ती बीजद सरकार को विरासत में मिली मजबूत वित्तीय सेहत के लिए धन्यवाद देना चाहिए.
पटनायक ने कहा कि, इस साल के बजट में कॉम्प्रिहेंसिव सिटी रोड डिकंजेशन प्लान और भुवनेश्वर में ट्रैफिक जाम कम करने की योजना का जिक्र किया गया है. लेकिन डबल इंजन सरकार ने भुवनेश्वर मेट्रो रेल परियोजना के लिए आवंटन कम कर दिया है. 'स्किल्ड इन ओडिशा' का नाम बदलकर 'स्किल्ड फॉर द वर्ल्ड' करने से ओडिशा के युवाओं को क्या मदद मिलेगी? उन्होंने कहा, "सरकार ओडिशा में ही पर्याप्त नौकरियां पैदा नहीं कर सकती."
इसे भी पढ़ेंः नवीन पटनायक के आवास पर BJD की बैठक, मजबूत विपक्ष के तौर पर काम करने की योजना - BJD Rajya Sabha MP Meet