जयपुर : विधानसभा सत्र इस बार जनवरी के तीसरे सप्ताह से शुरू हो सकता है. माना जा रहा है कि इसी सत्र में भजनलाल सरकार अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश कर सकती है. विधानसभा अध्यक्ष के पद पर एक साल पूरा होने पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अपने एक साल के अनुभवों और नवाचारों को साझा किया. उन्होंने बताया कि इस बार सदन में बहुत कुछ अलग देखने को मिलेगा. सदन में लगी कुर्सियों गुलाबी रंग की होगी. साथ ही सदस्यों की हर टेबल पर टैबलेट लगे होंगे. देवनानी ने बताया कि गत एक साल में कई नवाचार हुए हैं, जिसकी वजह से राजस्थान विधानसभा को देश और दुनियां में नई पहचान मिली है.
पेपरलेस होगा सदन : विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि वो राजस्थान विधानसभा को देश की सबसे बेहतरीन विधानसभा बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. पिछले एक साल के उनके कार्यकाल में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाने की शुरुआत, विधानसभा को पेपरलेस कर सदन में डिजिटल तकनीक से कार्य करना, गुलाबी नगरी में सदन का स्वरुप गुलाबी रंग में करने का काम किया गया है.
इसे भी पढ़ें - विधानसभा का बिजली बिल अधिक आने पर नाराज हुए विधानसभा अध्यक्ष, जांच के दिए निर्देश
राजनीतिक संग्रहालय में 30 गैलरियां हैं. संग्रहालय में महान राजनीतिज्ञों की जानकारी का समावेश किया गया है, जिनके योगदान के लिए यह राजस्थान सदैव ऋणी रहेगा. संग्रहालय के माध्यम से वे चिरस्मरणीय रहेंगे. संग्रहालय में रियासतों का विलय, राज्य के विकास, विधानसभा की जानकारी, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्षों के योगदान, उनके विकास में भागीदारी सहित राज्य को आकार देने में निर्वहन की गई भूमिका को अत्याधुनिक तकनीक और चलचित्रों के माध्यम से जीवंत किया गया है.
विधानसभा जन दर्शन कार्यक्रम के द्वारा संग्रहालय से सभी को जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य शुरू किया गया है. देवनानी ने बताया कि विधानसभा में संविधान क्लब, विधायक आवास परिसर में आधुनिक सुविधाएं सहित विधानसभा की संसदीय कार्य प्रणाली में अनेक नवाचार किए हैं. उन्होंने कहा कि संग्रहालय में संविधान दिवस से संविधान दीर्घा का शुभारंभ भी कर दिया गया है. यह प्रयास संविधान में शोधपरक दृष्टि का परिचायक है.
इसे भी पढ़ें - विधानसभा में हुए घटना क्रम को अध्यक्ष ने बताया निंदनीय, कहा- प्रतिपक्ष की हठधर्मिता और गरिमापूर्ण आसन की ओर अभद्र व्यवहार शर्मनाक
इस संविधान दीर्घा में मूल संविधान के 22 भागों के आरंभ में दर्शाई गई कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है. संविधान दीर्घा का उद्देश्य आमजन और युवाओं में राष्ट्र और राष्ट्र के संविधान का बोध कराने के साथ ही संविधान, सांस्कृतिक और नैतिकता के प्रति जागरुकता लाना है.
विधानसभा सत्र जनवरी के तीसरे सप्ताह में : जयपुर-अजमेर हाइवे पर हुई दुर्घटना का जिक्र करते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी कहा कि यह बड़ी दुखद घटना है. इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इस पर भी विचार करना चाहिए. देवनानी ने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए घायलों की जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इस दौरान देवनानी ने विधानसभा सत्र का जिक्र करते हुए कहा कि जनवरी के तीसरे सप्ताह में सत्र का आगाज हो सकता है. हालांकि, इसको लेकर अभी आधिकारिक रूप से तारीख तय होना बाकी है. आगे उन्होंने लोकसभा में घटित हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि लोकसभा में जो हुआ, वो दुर्भाग्यपूर्ण था.