सवाई माधोपुरः रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर परिसर में आस पास बाघिन और उसके शावकों का विचरण होने के कारण यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर मुख्य महंत ब्रजकिशोर दाधीच, संजय दाधीच एवं वन विभाग के अधिकारियों ने रविवार को मंदिर मार्ग को बंद रखने का निर्णय लिया है.
गणेश मंदिर ट्रस्ट के प्रधान सेवक हिमांशु गौतम ने बताया कि त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन करने हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, लेकिन रविवार होने के कारण मंदिर में इस दिन ज्यादा श्रद्धालु आते हैं. उन्होंने बताया कि विगत दो-तीन दिनों से दुर्ग में बाघिन एरोहेड टी 84 और उसके शावकों का विचरण बना हुआ है. इसकी मॉनिटरिंग वन विभाग द्वारा लगातार की जा रही है. आज भी बाघिन और उसके शावकों का विचरण दुर्ग में बना हुआ है.
इसे भी पढे़ं- रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर बाघिन सुल्ताना का मूवमेंट, देखने के लिए पर्यटकों के वाहनों की लगी कतारें
उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा गणेश मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं को सुरक्षित दुर्ग से बाहर पहुंचाया गया. वहीं, महंत ब्रिज किशोर दाधीच ने दुर्ग में बाघिन और उसके शावकों के विचरण के चलते यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गणेश मंदिर जाने वाले मार्ग को बंद रखने का निर्णय लिया है. प्रधान सेवक हिमांशु गौतम ने बताया कि यह फैसला गणेश मंदिर ट्रस्ट के महंत ब्रजकिशोर दाधीच एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद लिया गया है, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना गणेश मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ना हो सके. गौतम ने बताया कि सालभर में करोड़ों की तादाद में भक्त त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन करने आते हैं. उनकी सुरक्षा व्यवस्था मंदिर ट्रस्ट की जिम्मेदारी है. इसी को ध्यान में रखते हुए बाघिन के विचरण के कारण गणेश मंदिर जाने वाले मार्ग को बंद रखने का निर्णय लिया गया.