भरतपुर: कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाने के बाद अब गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने पलटवार किया है. मंत्री ने बयान जारी कर कहा कि एक साल के कार्यकाल में प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के लोगों के लिए राहतकारी कदम उठाए हैं, जिससे कांग्रेस बौखलाई हुई है. हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनावों में जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर अपनी मुहर लगाई.
बेढम ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के लिए पर्याप्त बिजली, पानी और आर्थिक सहायता देकर उन्हें सशक्त किया है. किसानों को सम्मान निधि और फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बोनस दिया जा रहा है. उन्होंने कांग्रेस पर किसानों के साथ धोखा करने और उनके मुद्दों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. राज्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास भ्रष्टाचार, कुशासन और तुष्टिकरण की राजनीति से भरा है. कांग्रेस सरकार के समय सड़कें खस्ताहाल थीं और पूर्व मुख्यमंत्री को जोधपुर में हेलीकॉप्टर से यात्रा करनी पड़ी, क्योंकि सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी थी.
भाजपा सरकार का विकास मॉडल: बेढम ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे और जिला स्तरीय सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू किए गए हैं, जो प्रदेश के आर्थिक विकास को नई ऊंचाई देंगे. बेढम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने संशोधित पार्वती, कालीसिंध और चंबल परियोजनाओं के समझौते पर हस्ताक्षर कर पूर्वी राजस्थान के 21 जिलों की सवा तीन करोड़ जनता को पीने का पानी उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक कदम उठाया है.
उन्होंने कांग्रेस पर इस परियोजना को राजनीति का शिकार बनाने और जनता के अधिकारों को रोकने का आरोप लगाया. बेढम ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान विकसित प्रदेश बनने की दिशा में अग्रसर है. उन्होंने जनता से अपील की है कि कांग्रेस की झूठी राजनीति से सावधान रहें और भाजपा सरकार के विकास कार्यों का समर्थन करें. गौरतलब है कि शनिवार को कांग्रेस के संभाग प्रभारी विधायक रोहित बोहरा और विधायक घनश्याम मेहर ने प्रेसवार्ता कर भाजपा पर आरोप लगाए थे.