ETV Bharat / state

गहलोत बोले- कोविड में जान जोखिम में डालकर काम करने वाले कर्मचारियों को सरकार ने हटाया, यह ठीक नहीं - UTB EMPLOYEE

राजस्थान यूटीबी कार्मिक एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को पूर्व सीएम गहलोत से की मुलाकात. गहलोत ने भजनलाल सरकार को घेरा. जानिए पूरा मामला...

Ashok Gehlot
प्रतिनिधिमंडल से मिलते पूर्व सीएम गहलोत (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 4, 2025, 8:57 PM IST

जयपुर: महामारी कोविड के समय सरकार ने अर्जेंट टेम्परेरी बेसिस (यूटीबी) पर नर्सिंग ऑफिसर, एएनएम, फार्मासिस्ट, लैब टैक्नीशियन, लैब सहायक, रेडियोग्राफर आदि को अस्पतालों में काम पर लगाया था. पूर्ववर्ती सरकार के समय लगाए गए इन कार्मिकों को अब भजनलाल सरकार ने हटा दिया है. इन कार्मिकों ने आज पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जयपुर में उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की और अपनी पीड़ा बताई.

अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना के समय अपनी जान की परवाह किए बिना काम करने वालों को इस सरकार ने हटा दिया है. इनके साथ ऐसा व्यवहार उचित नहीं है. गहलोत ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, आज निवास पर राजस्थान यूटीबी कार्मिक एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि चिकित्सा विभाग में कोरोना काल में भर्ती किए गए यूटीबी कार्मिकों जैसे नर्सिंग ऑफिसर, एएनएम, फार्मासिस्ट, लैब टैक्नीशियन, लैब सहायक, रेडियोग्राफर आदि की सेवाओं को अचानक समाप्त कर दिया गया है.

पढ़ें : गृह राज्य मंत्री बेढम का गहलोत पर पलटवार, बोले- वे जनता को भ्रमित कर रहे - JAWAHAR SINGH BEDHAM

शांतिपूर्वक धरने की अनुमति नहीं दे रही सरकार : अशोक गहलोत बोले- इनकी सेवा वृद्धि नहीं की जा रही है. राज्य सरकार इन्हें अपनी मांग के लिए शहीद स्मारक, जयपुर पर शांतिपूर्ण धरने की अनुमति तक नहीं दे रही है. कोविड जैसे मुश्किल समय में जान की परवाह किए बिना कार्य करने वाले इन कार्मिकों के साथ ऐसा व्यवहार उचित नहीं है. इन कार्मिकों को सेवा विस्तार देकर पुनः कार्यग्रहण करवाएं, जिससे इनकी आजीविका एवं इनकी सेवाएं चलती रहें.

कई नेताओं ने की मुलाकात, पूछी कुशलक्षेम : अशोक गहलोत से मंगलवार को उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर कई नेताओं ने भी मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी है. कांग्रेस विधायक पूसाराम गोदारा, अनिल शर्मा, डूंगरराम गेदर, हरिमोहन शर्मा, गोपाल मीणा, आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, पवन गोदारा और विकास बेनीवाल आदि ने अशोक गहलोत से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी है.

मुंबई में करवाया था ऑपेरशन : अशोक गहलोत ने मुंबई के एक अस्पताल में पिछले दिनों गॉल ब्लेडर का ऑपरेशन करवाया था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद उन्होंने कुछ मुंबई में बिताए थे. अब हाल ही में अशोक गहलोत जयपुर पहुंचे हैं. उनका कहना है, डॉक्टर्स ने उन्हें आराम की सलाह दी है. रिकवरी के बाद वे जल्द आमजन के बीच पहुंचेंगे.

जयपुर: महामारी कोविड के समय सरकार ने अर्जेंट टेम्परेरी बेसिस (यूटीबी) पर नर्सिंग ऑफिसर, एएनएम, फार्मासिस्ट, लैब टैक्नीशियन, लैब सहायक, रेडियोग्राफर आदि को अस्पतालों में काम पर लगाया था. पूर्ववर्ती सरकार के समय लगाए गए इन कार्मिकों को अब भजनलाल सरकार ने हटा दिया है. इन कार्मिकों ने आज पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जयपुर में उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की और अपनी पीड़ा बताई.

अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना के समय अपनी जान की परवाह किए बिना काम करने वालों को इस सरकार ने हटा दिया है. इनके साथ ऐसा व्यवहार उचित नहीं है. गहलोत ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, आज निवास पर राजस्थान यूटीबी कार्मिक एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि चिकित्सा विभाग में कोरोना काल में भर्ती किए गए यूटीबी कार्मिकों जैसे नर्सिंग ऑफिसर, एएनएम, फार्मासिस्ट, लैब टैक्नीशियन, लैब सहायक, रेडियोग्राफर आदि की सेवाओं को अचानक समाप्त कर दिया गया है.

पढ़ें : गृह राज्य मंत्री बेढम का गहलोत पर पलटवार, बोले- वे जनता को भ्रमित कर रहे - JAWAHAR SINGH BEDHAM

शांतिपूर्वक धरने की अनुमति नहीं दे रही सरकार : अशोक गहलोत बोले- इनकी सेवा वृद्धि नहीं की जा रही है. राज्य सरकार इन्हें अपनी मांग के लिए शहीद स्मारक, जयपुर पर शांतिपूर्ण धरने की अनुमति तक नहीं दे रही है. कोविड जैसे मुश्किल समय में जान की परवाह किए बिना कार्य करने वाले इन कार्मिकों के साथ ऐसा व्यवहार उचित नहीं है. इन कार्मिकों को सेवा विस्तार देकर पुनः कार्यग्रहण करवाएं, जिससे इनकी आजीविका एवं इनकी सेवाएं चलती रहें.

कई नेताओं ने की मुलाकात, पूछी कुशलक्षेम : अशोक गहलोत से मंगलवार को उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर कई नेताओं ने भी मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी है. कांग्रेस विधायक पूसाराम गोदारा, अनिल शर्मा, डूंगरराम गेदर, हरिमोहन शर्मा, गोपाल मीणा, आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, पवन गोदारा और विकास बेनीवाल आदि ने अशोक गहलोत से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी है.

मुंबई में करवाया था ऑपेरशन : अशोक गहलोत ने मुंबई के एक अस्पताल में पिछले दिनों गॉल ब्लेडर का ऑपरेशन करवाया था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद उन्होंने कुछ मुंबई में बिताए थे. अब हाल ही में अशोक गहलोत जयपुर पहुंचे हैं. उनका कहना है, डॉक्टर्स ने उन्हें आराम की सलाह दी है. रिकवरी के बाद वे जल्द आमजन के बीच पहुंचेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.