जयपुर. शहर के भांकरोटा थाना इलाके में अजमेर हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास खड़े सीएनजी गैस के टैंकर में धमाके के साथ भीषण आग लगने की घटना में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना के बाद एक के बाद एक दर्जनों वाहनों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में कई छोटे- बड़े गाड़ियों में भी आग लग गई. हादसे में झुलसे 25 लोगों का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बता दें कि SMS अस्पताल के बर्न वार्ड में 25 लोगों का इलाज जारी, इनमें 10 मरीज 50 प्रतिशत झुलसे हैं और उनकी हालात गंभीर है. झुलसे मरीजों का वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा है. हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है. अब तक 9 शवों की शिनाख्त हो चुकी है. हादसे में 40 से ज्यादा वाहन जलकर राख हुए हैं. इस हादसे में 40 गाड़ियां जल गई हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घायलों की जानकारी लेने SMS अस्पताल पहुंचे थे.
इनकी हुई मौत :
- हरलाल पुत्र नानूराम निवासी ग्राम राजपुरा पिपराली सीकर
- अनीता मीणा पुत्री कन्हैया लाल मीणा निवासी ग्राम रोशनपुरा उर्फ बनेडिया तहसील मोजमाबाद
- शाहबुद्दीन पुत्र मोहम्मद शेख निवासी रायबरेली उत्तर प्रदेश
- राधेश्याम चौधरी पुत्र मोतीराम चौधरी निवासी ग्राम बाल गोविंदपुरा ठिकरिया अजमेर रोड जयपुर
- महेंद्र
- शाहिद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी सूरजपोल उदयपुर
- फैजान पुत्र सलीम निवासी उदयपुर
- गोविंद
- राजू राम बबेरवाल पुत्र नाथूराम निवासी महरौली रिंगस श्री माधोपुर नीमकाथाना
घायलों की सूची :
- संदीप
- प्रकाश शर्मा पुत्र बनवारी लाल निवासी बोटोलियो की ढाणी डीडवाना लालसोट दौसा
- अशोक पारीक पुत्र बाबूलाल निवासी बागावास शाहपुरा जयपुर
- विजीता पत्नी रामचंद्र निवासी बांसवाड़ा / प्रतापगढ़
- लालाराम पुत्र कैलाश सैनी निवासी महापुरा सेज जयपुर
- नरेश
- उमर
- शिवा
- गीता
- शैलेंद्र पुत्र श्यौराज सिंह निवासी मुस्तफाबाद जसराना फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश
- लोकेश कुमार पुत्र मुकेश निवासी नदबई भरतपुर
- शबनम पुत्री अमृतलाल निवासी मावली डूंगरपुर
- राजू लाल जाट पुत्र हनुमान लाल निवासी मुरलीपुरा जोबनेर
- निर्मला
- बबलू गुर्जर पुत्र साहब सिंह निवासी जुगलपुरा करौली
- कपिल पुत्र रोहिताश निवासी डाकोड़ा असीरवास हरियाणा
- सुरेंद्र उर्फ मुकेश पुत्र दया सिंह निवासी बखेता रोहतक हरियाणा
- सुनील खटीक पुत्र नेहरू लाल बनवा रोड राजसमंद
- अशोक
- जगदीश रैगर पुत्र शंकर लाल रैगर निवासी पंचवटी कॉलोनी मोही, राजसमंद
- सोमराज मीणा पुत्र बंसी लाल मीणा निवासी जावर माइंस न्यू तलाई
- युसूफ
- लीला
- लक्ष्मण
- विजेंद्र पुत्र जगदीश
- बंशीलाल पुत्र सुवालाल निवासी रूपपुरा पुलिस थाना शंभूगढ़ भीलवाड़ा
- नरेश बाबू निवासी उत्तर प्रदेश
- रमेश शर्मा पुत्र नारायण शर्मा निवासी सिंटेक्स फ्लैट्स नरसिंहपुरा सांगानेर जयपुर
- नीरा शर्मा पुत्री रमेश शर्मा निवासी जी 19 सी स्कीम वार्ड नंबर 18 जयपुर हैरिटेज जयपुर
- यासमीन खान पुत्री इकरामुद्दीन निवासी - 08, वार्ड नंबर 29 जयपुर हैरिटेज जयपुर
सीएनजी टैंकर में धमाके के साथ लगी आगः मुख्यमंत्री ने SMS के अधिकारियों को इलाज में कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने घायलों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं. मुख्यमंत्री अजमेर रोड पर हुए इस घटनास्थल का भी निरीक्षण किया. डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के मुताबिक शुक्रवार अल सुबह भांकरोटा थाना इलाके में अजमेर हाईवे पर केमिकल भरे ट्रक से भिड़ंत के बाद पेट्रोल पंप के पास खड़े सीएनजी के टैंकर में धमाके के साथ आग लग गई. आग ने आसपास दर्जनों वाहनों को भी चपेट में ले लिया. घायलों को सवाई मान सिंह अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के लोगों को बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई. आग ने पेट्रोल पंप का एक हिस्सा भी अपनी चपेट में ले लिया. भांकरोटा, बिंदायका, बगरू, चित्रकूट, वैशाली नगर, करणी विहार, करधनी समेत अन्य स्थानों का पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात किया गया है. करीब दो दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. हाईवे पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.
जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप एवं केमिकल टैंकर में आग लगने की घटना बेहद चिंतजानक है। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर आ रही है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 20, 2024
मैं ईश्वर से सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
पाइप फैक्ट्री भी आई चपेट मेंः आग की घटना से हाईवे के किनारे एक पाइप फैक्ट्री भी जलकर राख हो गई. आग की घटना के बाद जोरदार धमाकों से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. चारों तरफ आग की लपटें और धुआं ही धुआं नजर आ रहा था. झुलसने वाले मरीज़ों के इलाज के लिए SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दीपक माहेश्वरी निर्देश चिकित्सकों की एक टीम का गठन किया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी SMS अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंच कर घायलों का हाल जाना.
जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग की हृदयविदारक घटना मामला
— Medical & Health Deptt. Rajasthan (@nhm_rajasthan) December 20, 2024
राज्य सरकार ने जारी की #हेल्पलाइन
किसी भी तरह की मदद के लिए इन helpline पर संपर्क कर सकते हैं...
01412518208
01412518408
एवं
0141-2204475
0141-2204476
0141- 2204463@DIPRRajasthan
अलग से ICU वार्ड बनायाः इस पूरे घटनाक्रम के बाद चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने निर्देश देते हुए कहा है कि हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. ऐसे में उन्होंने अस्पताल प्रशासन को डेडिकेटेड ICU और एक अलग से वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं, ताकि घायलों को तुरंत इलाज मिल सके. एसएमएस अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक आग से जितने भी झुलसे हुए लोग अस्पताल पहुंचे हैं, उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और लगभग 50 फीसदी से अधिक लोग झुलस गए हैं.
राजस्थान के जयपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में अपना जीवन गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp जी से बात हुई। स्थानीय प्रशासन घायलों को तुरंत उपचार प्रदान करने का काम कर रहा है। घायलों…
— Amit Shah (@AmitShah) December 20, 2024
40 वाहन चपेट मेंः बताया जा रहा है कि एक टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था. दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वह वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था. इसी दौरान जयपुर से आ रहा ट्रक टैंकर से भिड़ गया. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि तुरंत टैंकर में आग लग गई. इस हादसे के बाद तकरीबन 40 से अधिक वाहन आग की चपेट में आ गए, जिनमें से 29 ट्रक व टैंकर बताए जा रहे हैं, जबकि दो स्लीपर बस के अलावा अन्य कारें शामिल हैं.
जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के उपरांत घटनास्थल पर पहुंचकर परिस्थितियों का जायजा लिया और राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 20, 2024
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को घटना की गंभीरता के अनुसार तात्कालिक कार्यवाही करने एवं भविष्य में… pic.twitter.com/qYRv6wSnEF
अमित शाह ने जताई संवेदनाः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जयपुर में हुए सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया. अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राजस्थान के जयपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है. इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इस संबंध में मुख्यमंत्री भजन लाल से बात हुई. स्थानीय प्रशासन घायलों को तुरंत उपचार प्रदान करने का काम कर रहा है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.