जयपुर : राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में शनिवार को 'पधारो म्हारे देश भारत' शिखर सम्मेलन, प्रदर्शनी और पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. नार्ली ट्रूप ग्लोबल फेडरेशन की ओर से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय सांस्कृतिक धरोहर, पर्यावरणीय स्थिरता और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देना और युवाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ना है.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आंदोलन है जो 'मेरा देश, मेरी जिम्मेदारी, मेरा गौरव' के मंत्र को साकार करता है. जयपुर, जो भारत की सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक संभावनाओं का प्रतीक है, इस आयोजन के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है. उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि देश की ताकत उसकी युवा पीढ़ी के नवाचार और ऊर्जा में निहित है. शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'अमृतकाल' के विजन के तहत हमें एक से अनेक बनने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान भारत की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनेगा- गजेंद्र सिंह शेखावत
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान 'क्लीन एयर एंड ब्लू स्काईज' अभियान की सराहना की, जिसके तहत 50,000 फलदार वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इस मौके पर हवामहल विधायक बालमुकुन्दाचार्य, आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी, और नार्ली ट्रूप ग्लोबल फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह नार्ली सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. वहीं, कार्यक्रम के विजन को साझा करते हुए नार्ली ट्रूप ग्लोबल फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह नार्ली ने कहा कि हमारा उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक धरोहर को न केवल संरक्षित करना है, बल्कि इसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना है. यह आयोजन पर्यावरणीय स्थिरता और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करता है.
संसद में कांग्रेस नेताओं का किया कृत्य अक्षम्य : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संसद में दो दिन पहले घटे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. शेखावत ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने जो आचरण किया, वो अनवांटेड अप्रत्याशित, अवांछित और अनपेक्षित है. वो किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता. भारत में जब लोकतंत्र 75 वर्ष का हो गया है, तब इस तरह का कृत्य अक्षम्य है.
इसे भी पढ़ें - संविधान को बचाने का दावा करने वाले नहीं कर रहे हैं पालना: गजेंद्र सिंह शेखावत - SHEKHAWAT TARGETS OPPOSITION
इसके साथ अगले माह से प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ मेले को लेकर पूछे सवाल पर शेखावत ने कहा कि प्रयागराज में विश्व का सबसे बड़ा मानवों का एकत्रीकरण होगा. ऐसा अनुमान है कि 45 दिन के महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा लोग आएंगे. चीन और भारत को छोड़कर इतनी आबादी दुनिया के किसी देश में नहीं है, जितने लोगों का एकत्रीकरण मेले में होगा. उन्होंने कहा कि महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश और भारत सरकार, दोनों मिलकर काम कर रही हैं. देश-विदेश से आने वाले लोग 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का अनुभव करें, इसके लिए हम सब काम कर रहे हैं.