ETV Bharat / state

गजब ! 8 बार पलटी SUV गाड़ी, पांच लोग थे सवार, बाहर निकलकर बोले- चाय पिला दो - NAGAUR ACCIDENT

नागौर में हैरान करने वाली घटना. 8 बार पलटी कैंपर गाड़ी. पांच लोग थे सवार. बाहर निकलकर बोले- चाय पिला दो. जानिए पूरा मामला...

Nagaur Accident
8 बार पलटी कैंपर गाड़ी (ETV Bharat Nagaur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 20, 2024, 5:39 PM IST

नागौर: राजस्थान के नागौर में बीकानेर रोड पर गुरुवार देर रात में हुई एक घटना ने सबको चौंका दिया है. दरअसल, एक एसयूवी गाड़ी होंडा एजेंसी के आगे 8 बार पलटी और उसके बाद गेट तोड़ते हुए अंदर जा घुसी. कैंपर में पांच लोग सवार थे, जिसमें एक व्यक्ति उछलकर बाहर जा गिरा, लेकिन उसके बाद पांचों ने एजेंसी के आदमी को बोला- चाय पिला दो.

नागौर शहर की बीकानेर रोड पर एक तेज रफ्तार एसयूवी गाड़ी 8 बार पलटी. पलटते समय एक बार तो ऐसा लगा कि गाड़ी में आग लग गई हो, क्यूोंकि पलटते समय आग की लेपटें उठीं. हादसे का सबसे हैरान कर देने वाला पहलू यह रहा कि किसी को खरोंच तक नहीं आई. इतना ही नहीं, बारी-बारी से सभी बाहर निकले और एक होंडा एजेंसी में जाकर कहा कि हमें चाय पिला दो.

नागौर में हैरान करने वाली घटना (ETV Bharat Nagaur)

दरअसल, यह सारा घटनाक्रम शुक्रवार सुबह हुआ है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. हादसे का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है कि एक एसयूवी गाड़ी नागौर से बीकानेर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान होंडा एजेंसी से ठीक पहले यह गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटने लगी. पलटी मारते-मारते गाड़ी नागौर की होंडा एजेंसी के गेट पर जा पलटी, जिससे गेट टूट गया. आठवीं बार गाड़ी गेट पर पलटी और रुक गई. इस दौरान गाड़ी में सवार एक व्यक्ति उछलकर बाहर जा गिरा. इस घटना में गाड़ी बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. ऐसे में अंदर सवार लोगों को सुरक्षित होने की उम्मीद बहुत ही कम थी, लेकिन फिर जो हुआ वो वाकई में चमत्कार ही है.

पढ़ें : अजमेर में अनियंत्रित बस पलटने से दो की मौत, 24 से अधिक घायल - अजमेर में अनियंत्रित बस पलटी

खरोंच तक नहीं आई, बोले- चाय पीला दो : वहीं, गाड़ी एजेंसी के गेट पर पलटी एसयूवी में सवार एक व्यक्ति तो पहले ही उछलकर बाहर निकल गया था. सबसे पहले वो उठा और एजेंसी की तरफ बढ़ा. इसके बाद बारी-बारी से चार और लोग गाड़ी से बाहर निकले. एजेंसी में काम करने वाले सचिन ओझा ने बताया कि किसी को चोट नहीं लगी और अंदर आते ही कहा कि चाय पीला दो. कुल मिलाकर तेज रफ्तार एसयूवी गाड़ी के 8 बार पलटने के बावजूद किसी को खरोंच तक नहीं आई.

नागौर: राजस्थान के नागौर में बीकानेर रोड पर गुरुवार देर रात में हुई एक घटना ने सबको चौंका दिया है. दरअसल, एक एसयूवी गाड़ी होंडा एजेंसी के आगे 8 बार पलटी और उसके बाद गेट तोड़ते हुए अंदर जा घुसी. कैंपर में पांच लोग सवार थे, जिसमें एक व्यक्ति उछलकर बाहर जा गिरा, लेकिन उसके बाद पांचों ने एजेंसी के आदमी को बोला- चाय पिला दो.

नागौर शहर की बीकानेर रोड पर एक तेज रफ्तार एसयूवी गाड़ी 8 बार पलटी. पलटते समय एक बार तो ऐसा लगा कि गाड़ी में आग लग गई हो, क्यूोंकि पलटते समय आग की लेपटें उठीं. हादसे का सबसे हैरान कर देने वाला पहलू यह रहा कि किसी को खरोंच तक नहीं आई. इतना ही नहीं, बारी-बारी से सभी बाहर निकले और एक होंडा एजेंसी में जाकर कहा कि हमें चाय पिला दो.

नागौर में हैरान करने वाली घटना (ETV Bharat Nagaur)

दरअसल, यह सारा घटनाक्रम शुक्रवार सुबह हुआ है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. हादसे का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है कि एक एसयूवी गाड़ी नागौर से बीकानेर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान होंडा एजेंसी से ठीक पहले यह गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटने लगी. पलटी मारते-मारते गाड़ी नागौर की होंडा एजेंसी के गेट पर जा पलटी, जिससे गेट टूट गया. आठवीं बार गाड़ी गेट पर पलटी और रुक गई. इस दौरान गाड़ी में सवार एक व्यक्ति उछलकर बाहर जा गिरा. इस घटना में गाड़ी बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. ऐसे में अंदर सवार लोगों को सुरक्षित होने की उम्मीद बहुत ही कम थी, लेकिन फिर जो हुआ वो वाकई में चमत्कार ही है.

पढ़ें : अजमेर में अनियंत्रित बस पलटने से दो की मौत, 24 से अधिक घायल - अजमेर में अनियंत्रित बस पलटी

खरोंच तक नहीं आई, बोले- चाय पीला दो : वहीं, गाड़ी एजेंसी के गेट पर पलटी एसयूवी में सवार एक व्यक्ति तो पहले ही उछलकर बाहर निकल गया था. सबसे पहले वो उठा और एजेंसी की तरफ बढ़ा. इसके बाद बारी-बारी से चार और लोग गाड़ी से बाहर निकले. एजेंसी में काम करने वाले सचिन ओझा ने बताया कि किसी को चोट नहीं लगी और अंदर आते ही कहा कि चाय पीला दो. कुल मिलाकर तेज रफ्तार एसयूवी गाड़ी के 8 बार पलटने के बावजूद किसी को खरोंच तक नहीं आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.