बहरोड़ : सचिन पायलट ने बहरोड में बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 12 महीने सरकार को हो चुके हैं, लेकिन हालत बद् से बद्तर होते जा रहे हैं. पुलिस गुंडागर्दी कर रही है और अफसरशाही पूरी तरह हावी हो चुकी है. किसानों को डीएपी नहीं मिल रही है और बिजली के लिए भी किसान परेशान हो रहे हैं. अधिकारियों की मनमानी इतनी बढ़ गई है कि विधायकों तक की बात नहीं सुनी जा रही है. यह स्थिति सरकार के 4 लाख रोजगार देने और 24 घंटे बिजली सप्लाई के दावों के बिल्कुल उलट है.
शनिवार को मूर्ति अनावरण और किसान सम्मेलन में कांग्रेस के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पहुंचे. लोगों को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि अगर संविधान कमजोर हुआ तो लोकतंत्र भी कमजोर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान को तोड़ना चाहती है, लेकिन 400 पार सीटें नहीं आई. संसद में राहुल गांधी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई, जो लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है.
इसे भी पढ़ें- केंद्र और राज्य सरकार पर पायलट और डोटासरा ने लगाए आरोप, संसद में हुए विवाद पर बोले- बीजेपी ने रचा नाटक
विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप : पायलट ने कहा कि जनता ने जिन्हें सत्ता में बैठाया है, वे अब खुद को सब कुछ समझने लगे हैं, लेकिन जनता को यह पता है कि वह जिसे ऊपर बैठा सकती है, उसे नीचे भी उतार सकती है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. सत्ता में बैठे लोग पुलिस और सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश में किसी का भी शासन रहा हो. आज तक किसी ने संविधान को चुनौती नहीं दी. संविधान के साथ छेड़छाड़ नहीं की गई, लेकिन आज जो लोग सत्ता को चला रहे हैं, उनको कोई परवाह नहीं है कि संविधान में क्या लिखा हुआ है. मीडिया और विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है.
पायलट ने कहा कि आज देश में और समाज में नफरत फैलाने का काम हो रहा है. भाई को भाई से लड़ाने की साजिश हो रही है. यह सब सत्ता की लालच में संविधान की भावनाओं को कमजोर करने की कोशिश है. सचिन पायलट ने जनता से अपील की कि गांव-गांव घूमकर लोगों को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि संविधान हमारे देश का सबसे बड़ा ग्रंथ है और इसे बचाना सभी की जिम्मेदारी है. इस कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह, मुंडावर विधायक ललित यादव, पूर्व मंत्री शकुंतला रावत और अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे.