नवादा: बिहार में इन दिनों प्रेम प्रसंग के कई मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला नवादा जिले से सामने आया है. जहां जिले के वारिसलीगंज थानाक्षेत्र में जब प्यार परवान चढ़ा तो समाज और परिवार को दरकिनार कर प्रेमी युगल अपने-अपने घर से भाग गए.
15 दिनों से थी लापता:मिली जानकारी के अनुसार, दोनों एक साथ जीवन बिताने के लिए फरार थे. प्रेमी युगल वारिसलीगंज के एक मोहल्ले से फरार हो गए थे, जिसके बाद दोनों के परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन काफी खोजबीन के बाद जब कुछ पता नहीं चला, तो लड़की के परिजन द्वारा थाने को सूचना दी गई. लेकिन लोकसभा चुनाव में व्यस्त होने के कारण पुलिस ने ढंग से खोजबीन नहीं की. इस घटना के करीब 15 दिनों बाद जब प्रेमी युगल वारिसलीगंज वारिसलीगंज थाना पहुंची.
स्वेच्छा पूर्वक शादी करने की बात स्वीकारी:जहां से इसके बाद वारिसलीगंज सब इंस्पेक्टर भोला सिंह द्वारा प्रेमी जोड़े को नवादा व्यवहार न्यायालय ले जाकर 164 का बयान दर्ज करवाया. जहां दोनों ने स्वेच्छा पूर्वक शादी करने की बात स्वीकार किया. बाद में फलस्वरूप न्यायालय के निर्देश बाद पुलिस अभिरक्षा में युवती को पति के साथ ससुराल भेजा गया.
मोहल्ले की लड़की के साथ हुआ फरार:बताया जा रहा कि 15 दिन पूर्व पहले नगर मोहल्ले की एक बालिग युवती को नगर के ही एक बालिग युवक साथ लेकर फरार हो गया था. तब युवती के माता-पिता ने पुलिस को आवेदन देकर बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई थी. पुलिस द्वारा चुनावी कार्य में व्यस्तता के बाद भी इस कांड के प्रति काफी सक्रियता से ढूंढने के प्रयास किया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. जब पुलिसिया दबाव बढ़ा तो दोनों ने वापस आकर थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया.
इसे भी पढ़े- शिवहर में ऐसा क्या हुआ कि प्रेमी-प्रेमिका की मंदिर में करवाई गई शादी, फिर पुलिस ले गई थाने - Wedding Of Loving Couple In Sheohar